गांव बेलर, ब्लॉक लोहाण्डीगुडा के उक्त ग्रामीणो का किया जा रहा है समाजिक बहिष्कार, लोगो का मौलिक अधिकारो का हनन बिलकुल बर्दास्त नहीं करेंगे होगा पुर जोर विरोध - नरेन्द्र भवानी / छ. यु. म./आप नेता




गांव बेलर, ब्लॉक लोहाण्डीगुडा के उक्त ग्रामीणो का किया जा रहा है समाजिक बहिष्कार, लोगो का मौलिक अधिकारो का हनन बिलकुल बर्दास्त नहीं करेंगे होगा पुर जोर विरोध - नरेन्द्र भवानी / छ. यु. म./आप नेता
पेसा कानून का भय दिखा, ग्राम सभा कर आर्थिक नाँके बंधी करने जैसा फरमान व कृत्य कर, गांव मे व्यापार तक करने नहीं देने का कार्य बेहद गंभीर अपराधिक कृत्य, हुवे ग्राम सभा का निर्णय को कराएंगे रद, देश गांव बाबा भीमराव अम्बेडकर के संविधान से चलता है नांकि तालीबान जैसा फरमान से - नरेन्द्र भवानी /छ. यु. म./आप नेता
जगदलपुर : मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व आम आदमी पार्टी के जगदलपुर विधानसभा पूर्व विधायक प्रत्यासी नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर कहा है कि,बस्तर जिला के जिला प्रशासन वास्तव मे खुद हि के जिले मे असहाय जैसा स्थिति हो गई और इसका खामियाजा यहाँ बस्तर के भोले भाले विशेष धर्म के मानने वाले लोग भुगतरहें है, खुलेआम ईसाई मसीही मानने वाले लोगो का मौलिक अधिकारो का हनन किया जा रहा है, और यह सब घटना लगातार हो रहा है कोई भी कार्यवाही नहीं होना, ऐसी घटनाओ को बड़ावा मिल रहा है, जो सर्व वर्ग हेतु बिलकुल भी ठीक नहीं है !
भवानी ने कहा है कि ब्लॉक लोहाण्डीगुडा, ग्राम पंचायत बेलर मे ईसाई धर्म मानने वालों को ग्राम सभा करके समाजिक बहिष्कार करने जैसा फरमान जारी किया जा रहा है जो गैर संवैधानिक कृत्य है, पेसा एक्ट व संविधान के उक्त कंडीकाओ का गुमराह उल्लेख करते हुवे लोगो को मौलिक अधिकारो पर प्रहार किया जा रहा है, जो उचित नहीं है इसका छत्तीसगढ़ युवा मंच पुर जोर विरोध करता है !
भवानी ने बताया है कि गांव बेलर के पीड़ित मेरे कार्यलाय पहुँच बताया अपनी आप बीती जिसके बाद भवानी ने कहा है कि पीड़ितों के साथ इस कृत्य का खुलकर करूँगा विरोध एवं जिम्मेदार अधिकारियो तक इस विषय पर न्याय माँगने हेतु कराऊंगा ध्यानाकर्षण, अगर नहीं मिला समान न्याय तो होगा जिला स्तरीय न्याय हक आंदोलन जाऊँगा न्यायालया !