CG दुल्हन का सौदागर गिरफ्तार...लड़कियों को नौकरी के बहाने फंसाकर पुरुषों को बेचता थे अन्तर्राज्यीय गिरोह थे तस्कर...दंपत्ति समेत 5 गिरफ्तार... जानिए कैसे हुआ मामला का खुलासा....
'Bride' dealer arrested...Interstate gang used to trap girls and sell them to older men on the pretext of jobs...5 including couple arrested...Know how the case was revealed...




Bride' dealer arrested...Interstate gang used to trap girls and sell them to older men on the pretext of jobs...5 including couple arrested...Know how the case was revealed...
छत्तीसगढ़ धमतरी...जिले से बड़ी ख़बर निकल के आ रही...सिहावा थाना में मानव तस्करी करने वाले 5 अन्तर्राज्यीय गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार...इसमें एक महिला भी शामिल है.....
क्या था मामला...ये गिरोह लड़कियों को काम दिलाने के बहाने अन्य राज्यों में ले जाकर बेच देता था। इस मामले का खुलासा तब हुआ,जब उनके चंगुल में फंसी एक नाबालिग समेत दो लड़कियां भागकर अपने गांव वापस लौटने में सफल हुईं...इसके बाद सिहावा थाना पहुंचकर दोनों पीड़ितों ने सिहावा पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई....पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में आरोपियों के गिरफ़्तारी के लिए सिहावा पुलिस की टीम गठित कर भेजा गया...इसमें पुलिस ने एक महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है... फ़िलहाल सभी से पूछताछ जारी है, गिरफ्तार आरोपियों में सिहावा के ही चिंताराम कोर्राम, बलांगीर उड़ीसा निवासी शंकर मोंगराज, उसकी पत्नी विमला मोंगराज, बलाघाट निवासी सुरेश देशहरे और कैलाश देशहरे शामिल है..
नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह ने बताया कि ग्राम पदमपुर और घठुला की नाबालिग समेत दो लड़कियों ने गिरोह के खिलाफ सिहावा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी...पीड़ितों ने बताया था कि वे उन्हें खाना बनाने और पैकिंग करने के काम दिलाने के लिए ले गए थे और उन्हें जबरदस्ती शादी के लिए बेच रहे थे... दोनों पीड़ितों ने सुझबुझ का परिचय देते हुए, उनके चंगुल से भागने में सफल हुए...बताया कि पीड़ितों की शिकायत के बाद सिहावा के चिंताराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई...जिसमे उसने सबकुछ उगल दिया, जिसके बाद अन्य लोगों की गिरफ़्तारी सिहावा पुलिस ने की है।