नारद साहू ने पौधारोपण कर व मरीजों को फल वितरण कर बनाया अपने जन्मदिन को खास...




नगरी ,बेलरगाँव ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव के व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष नारद साहू ने अपने जन्मदिन पर सर्वप्रथम अपने योगा टीम के साथियों के साथ सुबह 6 बजे मानिकपुरी कबीर कुटिया राजामुंडा आवास पारा के बाउंड्री वॉल के अंदर मे छायादर कदम पेड़ का वृक्षारोपण कर उप स्वास्थ्य केंद्र शासकीय अस्पताल बेलरगांव पहुंचकर मरीजों को फल वितरण कर मरीजों की जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की इस अवसर पर सेवानिवृत्त डॉक्टर एस के नाग , डॉ रजवाड़े , सुभाष चंद्र साहू कांग्रेश कार्यकर्ता तहसील साहू समाज नगरी महासचिव ,यतेंद्र साहू संचालक मंडल बेलरगांव, उमेश साहू पूर्व संचालक मंडल सचिव ,शशि भूषण भारती पूर्व अध्यक्ष कृषि एवं ग्राम विकास समिति बेलरगाँव, टेकराम पटेल पूर्व पंच ,टिकेश्वर साहू अंकेक्षक तहसील नगरी ,भागचंद साहू, नरोत्तम साहू, टकेश कुमार देवांगन, टीकम साहू, रामू साहू,उकलेश साहू, पी डी मानिकपुरी, पत्रकार जयकिशन साहू एवं क्षेत्र के स्वास्थ्य लाभ के लिए हाय हुए लोग उपस्थित थे।