कृष्ण कुंज योजना के तहत धमतरी जिले के नगर मगरलोड, भखारा, आमदी और नगरी में रोपे गए पौधे...




धमतरी, 19 अगस्त 2022/ पर्यावरण संतुलन और संरक्षण के उद्देश्य से प्रदेश के नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज योजना के तहत नगर निगम धमतरी सहित नगर पंचायत मगरलोड के भैंसमुंडी, भखारा और नगर पंचायत आमदी के कृष्ण कुंज में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा चिन्हांकित भूखंडों में वन विभाग के सहयोग से विभिन्न प्रजाति के फलदार और छायादार पौधे रोपे गए..
नगर पंचायत नगरी के मुकुंदपुर स्थित कृष्ण कुंज में जहां सिहावा विधायक और उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने वृक्षारोपण कर जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री मनोज साक्षी, श्रीमती मीना बंजारे, सरपंच मुकुंदपुर श्री राजेश कोर्राम सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं मगरलोड के भैंसमुड़ी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुश्री कांति कंवर, नगर पंचायत अध्यक्ष मगरलोड श्रीमती नीतू साहू, जनपद अध्यक्ष मगरलोड श्रीमती ज्योति ठाकुर सहित स्थानीय पार्षदों और वन एवं नगरीय निकाय के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा आईटीआई मगरलोड के पीछे स्थित कृष्ण कुंज में वृक्षारोपण किया गया। इसी तरह नगर पंचायत आमदी में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री हेमंत माला, उपाध्यक्ष श्री तेजराम सहित गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधिण उपस्थित रहे। नगर पंचायत भखारा में अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता देवांगन, पार्षदगण श्री केशव साहू, चूड़ामणि साहू, संतोषी निषाद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कृष्ण कुंज के चिन्हांकित क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया।