सड़कों के डामरीकरण में गुणवत्ता की खुली पोल: पीएम सड़क पहली बारिश में पड़ी दरार....

सड़कों के डामरीकरण में गुणवत्ता की खुली पोल: पीएम सड़क पहली बारिश में पड़ी दरार....
सड़कों के डामरीकरण में गुणवत्ता की खुली पोल: पीएम सड़क पहली बारिश में पड़ी दरार....
सड़क की गुणवत्ता पर ग्रामीण उठा रहे हैं सवाल....गढ़डोगरी रैय्यत से लटियार सड़क निर्माण में ठेकेदार की ओर से जमकर की गई हैं भ्रष्टाचार...यह सड़क निर्माण के एक माह में ही जर्जर हो गई...ग्रामीणों ने घटिया काम करने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है....

छत्तीसगढ़ धमतरी....जिले के नगरी ब्लॉक के ग्रामीणों द्वारा समय-समय पर जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक सड़क निर्माण की मांग करते रहते है। लेकिन ताजा मामले में एक ठेकेदार ने पीएम सड़क योजना में जमकर अनियमितता बरती...आपको बता दें कि नगरी ब्लाक के लटियार से गढ़डोगरी रैयत में देखने को मिला है, जहां प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत लगभग 2 किमी की नई सड़क महज महीनेभर में ही उखड़ गई...गुणवत्ताहीन काम करने से अब यह सड़क चलने योग्य नहीं है। ठेकेदार अपनी कारगुजारियों को छुपाने के लिए डस्ट का चूर्ण गिट्टी व सीमेंट डालकर लीपापोती किया जा रहा है। यहां न ही तो सड़क निर्माण कार्य की बोर्ड लगाया गया है और न ही सड़क की लागत से लेकर निर्माण कार्य में लगने वाले मटेरियल का बोर्ड चस्पा किया गया है। सड़कों में जमकर मिट्टी डाल दिया गया और नही तो रोलर से दबाया गया। बेस भी नही के बतौर डाला गया। इसके चलते बारिश के पानी से ही मिट्टी दबने लग गया। इससे सड़क ही धंसने लग गया, जहा सडक निर्माण की पोल खुल गई। वही धंसी सड़क में एक खाद गाड़ी फंस गई। यह ठेकेदार के लिए बेस बन गया। फंसी हुई गाड़ी का फोटो लेकर अधिकारियों को बुलाकर ओव्हर लोड की गाड़ी चलने की वजह से सड़क खराब हो रही है। सड़क निर्माण में जब सड़को में मिट्टी डाला जाता है, तब पानी डाल कर रोलर से दबाया जाता है..... इसके बाद मुरूम डालकर रोलर फिर गिट्टी डालकर 35 टन वजनी गाड़ी गुजर जाए तो हाई प्रेशर से रोलर चलाना है,ऐसे में सड़क को नुकसान नही होगा।

सड़क में पाइप डालकर बना दिया पुल....

नए सड़क में एक जगह पुल की आवश्यकता थी, जहां एक सीमेंट का पाईप डालकर पानी निकासी बना दिया गया। इसमें न ही तो पाईप के नीचे बेस बनाया गया है और न ही पाईप के साईड में सीमेंट से बेस बनाया गया। इसके चलते बारिश में जगह कट रहा है। पाईप की जगह धंस रहा है। यही कारण है की उस जगह गड्ढा से सड़क और धंस गया।