ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव ने हरेली पर्व पर...वृक्ष लगाकार दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश....

ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव ने हरेली पर्व पर...वृक्ष लगाकार दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश....
ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव ने हरेली पर्व पर...वृक्ष लगाकार दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश....

नगरी बेलरगाँव.....ग्रामीण साहू समाज बेलरगाँव हरेली महोत्सव व वृहद वृक्षरोपण आयोजन किया गया। और वृक्ष लगाओं पर्यावरण बचाओं का नारा को साकार करते हुए साहू समाज के लोगों नें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया....

तहसील साहू समाज नगरी महासचिव सुभाष चन्द्र साहू ने पर्यावरण को संरक्षित और संवर्धीत करने सही वृक्षारोपण आयोजन को एक सराहनीय पहल बताया और वृक्ष लगाने का संकल्प भी लिया। ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव ने साहू सदन प्रांगण में फूलों का पौधा और फलों का पेड़ लगाया गया, इसी प्रकार उप स्वास्थ्य केंद्र बेलरगांव बाउंड्री के अंदर नीमऔर आंवला का पेड़ लगाया गया उसके पश्चात शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलरगाँव के मैदान में आंवला और नीम का पेड़ लगाया गया उसके बाद चालीपारा तलाब किनारे कदम का पेड़ और नीम का पेड़ लगाकर हरेली त्यौहार मनाया गया।साथ ही साहू समाज के 170परिवार मे पौधे वितरण कर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई....

इस अवसर पर डोमार सिहं साहू पूर्व तहसील संरक्षक बृजलाल साहू परक्षेत्रीय अध्यक्ष लिलम्बर सिहं साहू ग्रामीण अध्यक्ष अंकेक्षक टिकेश्वर साहू कर्मचारी परक्षेत्रीय अध्यक्ष पवन कुमार साहू ग्रामीण सचिव प्रदीप कुमार साहू कोषाध्यक्ष टीकम साहू व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष नारद साहू युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष तोरण लाल साहू लोमस साहू भंडार प्रभारी भानु राम साहू किरण साहू उकलेश साहू.. यतेंद्र साहू मेघनाथ साहू व्याख्याता शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम अधिकारी हितेंद्र कुमार साहू उप स्वास्थ्य केंद्र के बेलरगांव अधिकारी डॉक्टर राजवाड़े शिक्षक नरेंद्र साहू ग्रामीण समाज के समाज सेवक राजकुमार साहू एवं सामाजिक जन उपस्थित रहे ।