01 लाख के ईनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण...आत्मसमर्पित नक्सली के निशानदेही पर 01 नग भरमार बंदूक व आईईडी बरामद...आत्मसमर्पित नक्सली को शासन की योजनाओं का मिलेगा लाभ

01 लाख के ईनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण...आत्मसमर्पित नक्सली के निशानदेही पर 01 नग भरमार बंदूक व आईईडी बरामद...आत्मसमर्पित नक्सली को शासन की योजनाओं का मिलेगा लाभ

 *01 लाख का ईनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण।*

 

*नक्सलियों के अमानवीय एवं आधारहीन विचारधारा को त्यागकर किया आत्मसमर्पण!*

 

 *नक्सलियों के शोषण , अत्याचार , भेदभाव एवं स्थानीय आदिवासियों से होने वाली हिंसा से त्रस्त होकर छोड़ा लाल आंतक का साथ।*

 

 *आत्मसमर्पित नक्सली के निशानदेही पर 01 नग भरमार बंदूक व आईईडी बरामद।*

 

 *आत्मसमर्पित नक्सली को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।*

 

 

जिला सुकमा में श्री सुन्दरराज पी . पुलिस महानिरीक्षक , बस्तर रेंज जगदलपुर ( छ.ग. ) एवं श्री के.एल. ध्रुव पुलिस अधीक्षक सुकमा ( छ.ग. ) के निर्देशन पर चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार - प्रसार से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय , आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण , अत्याचार , भेदभाव तथा स्थानीय आदिवासियों से होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन से जुड़े पोडियम सन्ना पिता पोड़ियम मासा ( मिलिशिया कमांडर , किस्टाराम एरिया कमेटी , ईनामी 01 लाख छ 0 ग 0 शासन द्वारा ) उम्र 26 वर्ष साकिन इत्तनपाड़ , थाना किस्टाराम जिला सुकमा ( छ 0 ग 0 ) के द्वारा दिनांक 02.07.2021 को श्री जगदीश बलाई कमाण्डेन्ट 212 वाहिनी सीआरपीएफ , टूआईसी . विशाल पाटिदार एवं उनि . भावेश सेंडे , थाना प्रभारी थाना किस्टाराम के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया । समर्पण के दौरान 212 वाहिनी सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी एवं थाना स्टॉफ उपस्थित रहें आत्मसमर्पित नक्सली पोड़ियम सन्ना के सूचना पर दिनांक 03.07.2021 को श्री जगदीश बलाई कमाण्डेन्ट 212 वाहिनी सीआरपीएफ के नेतृत्व में टूआईसी . विशाल पाटिदार , एसी . लोकेश शुक्ला एवं एसी . घनश्याम पाल के हमराह 212 वाहिनी सीआरपीएफ से क्यूएटी + बी + एफ कपंनी का संयुक्त पार्टी ग्राम बेदेपाड़ की ओर रवाना हुये थे कि अभियान के दौरान सूचना स्थल से पोड़ियम सन्ना के निशानदेही पर 01 नग भरमार बंदूक एवं 01 आईईडी लगभग 05 किग्रा . वजनी बरामद किया गया । आत्मसमर्पित नक्सली को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय किया जायेगा । ।