CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा ब्लैक फंगस.... ब्लैक फंगस से अब तक 34 लोगों की हुई मौत… प्रदेश में अब तक इतने मरीज मिले......




डेस्क :- कोरोना की दूसरी लहर से उबर रहे छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस (Mucormicosis) का जाल तेजी से फैल रहा है। पिछले सवा महीने में संक्रमण से प्रभावितों की संख्या एक से बढ़कर 297 तक पहुंच गई है। इनमें से केवल 34 लोग ही ठीक हो पाए हैं। वहीं 34 लोगों की मौत हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस का पहला केस 21 अप्रैल के आसपास सामने आया था। उस समय इलाज तो शुरू हो गया था, लेकिन सरकार ने इसकी पुष्टि नहीं की। 10-11 मई को जब ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई तो प्रदेश में प्रभावित मरीजों की संख्या 14 हो चुकी थी। रविवार रात तक संक्रमितों की संख्या 297 हो चुकी है। इनमें से 225 से अधिक का अभी भी इलाज जारी है। 34 मरीजों की मौत हो चुकी है।
हालांकि एपिडेमिक कंट्रोल के संचालक डॉ. सुभाष पाण्डेय 21 मौतों को ही ब्लैक फंगस से हुई मौतें बता रहे हैं। उनका कहना है कि ब्लैक फंगस से पीड़ित शेष 13 मरीजों की मौत दूसरी बीमारियों की वजह से हुई है। डॉ. मिश्रा ने बताया, अभी प्रदेश भर में ब्लैक फंगस के 225 मरीजों का इलाज जारी है।
इनमें से रायपुर एम्स में 147 मरीज भर्ती हैं। रायपुर के डॉ. भीमराव आम्बेडकर अस्पताल में 27 और भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल में 24 मरीजों का इलाज चल रहा है। अन्य मरीज विभिन्न जिलाें के सरकारी और निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।