CG- सड़क से 4 लोगों का अपहरण: कांट्रेक्टर समेत 4 लोगों को उठा ले गए नक्सली... 9 दिनों से लापता हैं सभी... परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल... की ये मार्मिक अपील......

बीजापुर में नक्सल इलाके में 4 लोग लापता हुए. 24 दिसंबर को गोरना के अंदरूनी इलाकों में पेटी ठेकेदार गए थे. नक्सल संगठन द्वारा अपहरण किए जाने की आशंका है. 9 दिनों से कोई जानकारी नहीं मिली. परिजनों ने नक्सल संगठन से सकुशल रिहाई के लिए मार्मिक अपील की. सभी नक्सली इलाके में सड़क निर्माण काम के संबंध में गए हुए थे. अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. 

CG- सड़क से 4 लोगों का अपहरण: कांट्रेक्टर समेत 4 लोगों को उठा ले गए नक्सली... 9 दिनों से लापता हैं सभी... परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल... की ये मार्मिक अपील......
CG- सड़क से 4 लोगों का अपहरण: कांट्रेक्टर समेत 4 लोगों को उठा ले गए नक्सली... 9 दिनों से लापता हैं सभी... परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल... की ये मार्मिक अपील......

Naxalites Kidnapped 4 people from the road

 

Bijapur News: बीजापुर में नक्सल इलाके में 4 लोग लापता हुए. 24 दिसंबर को गोरना के अंदरूनी इलाकों में पेटी ठेकेदार गए थे. नक्सल संगठन द्वारा अपहरण किए जाने की आशंका है. 9 दिनों से कोई जानकारी नहीं मिली. परिजनों ने नक्सल संगठन से सकुशल रिहाई के लिए मार्मिक अपील की. सभी नक्सली इलाके में सड़क निर्माण काम के संबंध में गए हुए थे. अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. 

 

परिजनों ने अपील की है कि यदि उनके परिवार के सदस्य माओवादियों के कब्जे में हैं तो वे उनकी सकुशल रिहाई कर दें. कोंडागांव निवासी निमेंद्र कुमार दीवान और नीलचंद नाग, लोहंडीगुड़ा निवासी टेमरू नाग के साथ ही बारसूर निवासी चापड़ी बत्तैया लापता है. ये सभी गए 24 दिसंबर को जिले के धुर नक्सल प्रभावित गोरना इलाके में गए थे. जिसके बाद वहां से लौटे ही नहीं.