New Year पर नरेंद्र मोदी ने लालू प्रसाद को दिया बड़ा गिफ्ट, जानें आरजेडी चीफ को क्यों था इसका इंतजार.

Narendra Modi gave a big gift to Lalu Prasad on New Year

New Year पर नरेंद्र मोदी ने लालू प्रसाद को दिया बड़ा गिफ्ट, जानें आरजेडी चीफ को क्यों था इसका इंतजार.
New Year पर नरेंद्र मोदी ने लालू प्रसाद को दिया बड़ा गिफ्ट, जानें आरजेडी चीफ को क्यों था इसका इंतजार.

NBL,28/12/2022, Narendra Modi gave a big gift to Lalu Prasad on New Year, know why the RJD chief was waiting for it.

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) को नए साल (New Year 2023) से ठीक पहले एक बड़ा गिफ्ट (New Year gift ) दिया है। 

आरजेडी (RJD) प्रमुख को इसका लंबे समय से इंतजार था. दरअसल,लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) रेल मंत्री रहते हुए हथुआ-बथुआ-पंचदेवरी रेलखंड का निर्माण कराया था. इस रेलखंड के निर्माण से गोपालगंज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रेल की सुविधा मिलने लगी थी. बताते चलें कि लालू प्रसाद बिहार के गोपालगंज के ही रहने वाले हैं। 

लालू प्रसाद चाहते थे कि गोपालगंज के इस रेल खंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें भी दौड़े. लालू प्रसाद ने इसके लिए रेल मंत्री रहते फाइल भी आगे बढ़ा दी थी. लेकिन, फाइल दौड़ते रही और लालू प्रसाद का कार्यकाल पूरा हो गया. फिर उन्हें मौका नहीं मिला. अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने उनके सपने को पूरा करते हुए इस रेल खंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ाने के लिए ट्रायल शुरु कर दी है। 

पूर्वोत्तर रेलवे के हथुआ-बथुआ-पंचदेवरी रेलखंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ेंगी.इसको लेकर सोमवार से ट्रायल शुरू हो गया है. वाराणसी रेल मंडल की ओर से यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता के लिए मूलभूत ढांचे में विस्तार के क्रम में हथुआ- बथुआ -पंचदेवरी (32 किमी) रेलखंड के विद्युतीकरण का कार्य पूरा कराया गया है। 

वाराणसी रेल मंडल के जन संपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार का कहना है कि अब इस रेल खंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलेगी.रेलवे ने इसकी ट्रॉयल कर सुरक्षित कर लिया है.बथुआ स्टेशन पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने एकीकृत रेलखंड के विद्युतीकरण के मुताबिक विकसित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण में सभी कार्य मानक के अनुरूप है. इस रेल खंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों के चलने से कई और नई ट्रेनों का परिचालन भी होने की संभावना जताई जा रही है।