नैना सिंह ने समाज का बढ़ाया मान - -धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज करेगा सम्मान

नैना सिंह ने समाज का बढ़ाया मान - -धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज करेगा सम्मान

छत्तीसगढ़ की पर्वतारोही सुश्री नैना सिंह धाकड़ को माउंट एवरेस्ट की चोटी फतह करने पर बस्तर धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी है, समाज के संभागीय उप संरक्षक श्री मंगल सिंह ठाकुर बस्तर जिला संरक्षक श्री शंकर सिंह ठाकुर संभागीय अध्यक्ष श्री पारस सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष श्री पदम नाथ ठाकुर जिला अध्यक्ष श्री कवल सिंह ठाकुर, मिडिया प्रभारी नीलेश ठाकुर शिवेन्द्र ठाकुर एवं समाज के सदस्यों ने वीडियो कान्फ्रेंस से वार्ता कर सुश्री नैना सिंह के अपने दृढ़ संकल्प इच्छा शक्ति तथा अदम्य साहस आत्मविश्वास से विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर विजय प्राप्त की एवं धाकड़ समाज का पूरे छत्तीसगढ़ एवं विश्व में नाम रोशन किया

 

 हमारे समाज की इस बिटिया की उपलब्धि पर धाकड़ क्षत्रिय राजपूत समाज गर्व करता है समाज ने लोगों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया एवं यह निर्णय लिया है कि इस वर्ष के वार्षिकोत्सव के दौरान सुश्री नैना सिंह ठाकुर एवं उनके परिवार का सम्मान करेगा धन्यवाद।