Muslim Boy Married Hindu Girl in Ram Temple : इश्क में तोड़ी मजहब की दीवार! मुस्लिम युवक ने राम मंदिर में प्रेमिका संग लिए सात फेरे...
Muslim Boy Married Hindu Girl in Ram Temple: Broke the wall of religion in love! Muslim youth took seven rounds with his girlfriend in Ram Mandir..... Muslim Boy Married Hindu Girl in Ram Temple : इश्क में तोड़ी मजहब की दीवार! मुस्लिम युवक ने राम मंदिर में प्रेमिका संग लिए सात फेरे...




Muslim Boy Married Hindu Girl in Ram Temple:
नया भारत डेस्क : मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक विवाह सुर्खियों में आ गया, जहां करेली के रहने वाले मुस्लिम युवक ने हिंदू धर्म अपनाकर हिंदू युवती से राम मंदिर में हिंदू धर्म अपनाकर हिंदू वैदिक रीति से विवाह किया। वहीं हिंदू संगठन के से जुड़े लोग इस घर वापसी बता रहे हैं। ‘चाहे गीता बांचिये, या पढ़िये कुरान, मेरा तेरा प्यार ही हर पुस्तक का ज्ञान’ निदा फ़ाज़ली साहब की यह चंद लाइनें नरसिंहपुर के करेली में चरितार्थ होती आज नजर आई। (Muslim Boy Married Hindu Girl in Ram Temple)
मुस्लिम युवक ने सनातन हिंदू वैदिक रीति से किया विवाह
बता दें कि करेली के फाजिल खान का आमगाँव की रहने वाली सोनाली से प्रेम प्रसंग इस तरह परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी के लिए आवेदन किया और आज अपने परिचितों के साथ राममंदिर में जाकर सनातन हिंदू वैदिक रीति से विवाह किया। इस विवाह की सबसे खास बात यह है कि फाजिल ने विवाह के पूर्व मंदिर मे वैदिक मंत्रों से जनेऊ धारण किया और रामचरित मानस हाथों में लेकर फाजिल अमन राय बने। (Muslim Boy Married Hindu Girl in Ram Temple)
सनातन हिंदू धर्म के मुताबिक सात फेरे लेकर और अपनी प्रेमिका सोनाली राय की मांग में सिंदूर सजाकर वैवाहिक सूत्र में बंधे फाजिल के मुताबिक उसके पिता पहले हिंदू थे लेकिन प्रेम प्रसंग के चलते वह पूरण मेहरा से शेख अब्दुल बने क्योंकि उन्होंने मुस्लिम समुदाय की युवती से विवाह किया था। विवाहित सोनाली के मुताबिक 5 साल पहले हमारी मुलाकात हुई थी और हम एक दूसरे को पसंद करते थे। मुझे मालूम था कि यह मुसलमान है लेकिन वह भी हिंदू धर्म में शामिल होना चाहते हैं और उसी के चलते मैं इनसे शादी को राजी हुई और आज मैं खुश हूं कि आज मेरा प्यार मुझे मेरे धर्म के साथ अपना रहा है। (Muslim Boy Married Hindu Girl in Ram Temple)
प्रेम की खातिर फाजिल ने अपनाया हिंदू धर्म
सोनाली और फाजिल ने जैसे ही शादी का फैसला लिया था तो उन्होंने कलेक्ट्रेट में विवाह के लिए आवेदन भी किया था और हिंदू संगठनों से भी संपर्क कर फाजिल ने हिंदू धर्म में घर वापसी की इच्छा जताई थी तो विवाह की इस अवसर पर हिंदू संगठनों ने भी घर वापसी करते हुए दोनों का विवाह संपन्न कराया। हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता मानते हैं कि यदि कोई स्वेच्छा से अपने पूर्व के धर्म पर वापसी की इच्छा रखता है तो इसे घर वापसी माना जाता है। आज खुशी है कि प्रेम की खातिर फाजिल ने अपनी घर वापसी की है। (Muslim Boy Married Hindu Girl in Ram Temple)