CG ब्रेकिंग: जादू-टोने के शक में हत्या.... टंगिए से ताबड़ तोड़ वार कर हुआ फरार.... फिर जो हुआ.... हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार......

CG ब्रेकिंग: जादू-टोने के शक में हत्या.... टंगिए से ताबड़ तोड़ वार कर हुआ फरार.... फिर जो हुआ.... हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार......

....

कोण्डागांव। पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। जादू-टोने के शक में हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी कासीराम नाग को न्यायिक रिमाण्ड़ पर जेल भेजा गया है। मामला कोण्डागांव के मर्दापाल का है। आरोपी जादू टोना के शक में गाली-गलौच करते हुए टंगिए से ताबड़ तोड़ वार कर हत्या कर फरार हो गया था। 

एसपी कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में और एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व एसडीओपी (ऑप्स) सतीश भार्गव के पर्यवेक्षण में थाना मर्दापाल के अपराध क्रमांक 13/2021 धारा 302 भादवि, 4, 5 छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना अधिनियम के आरोपी कासीराम नाग पिता स्व.लोकनाथ नाग ग्राम कुदूर पटेलपारा में होने की मुखबिरी सूचना पर थाना से टीम रवाना होकर आरोपी के मकान में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया।

हिरासत में लेकर अपराध के संबंध में हिकमतमली से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से दिनांक 21.11.2021 को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर आज दिनांक को माननीय न्यायालय कोण्डागांव में पेश की गई, माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक अभिरक्षा में आरोपी को भेजा गया जेल।