छत्तीसगढ़ में 'दृश्यम' जैसा हत्याकांड: गुमशुदा एंकर का कंकाल मिला, जिम संचालक बॉयफ्रेंड ने की थी हत्या, पांच साल बाद घटना का हुआ खुलासा...जानिए कौन थी एंकर सलमा सुल्ताना? जिसकी खूबसूरती और टैलेंट के आज भी चर्चे…
पांच साल पहले गुम हुई एंकर की गुमशुदगी और हत्या के राज से परदा उठ गया है। मामले में पुलिस ने एंकर के प्रेमी जिम संचालक और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है।




कोरबा। पांच साल पहले गुम हुई एंकर की गुमशुदगी और हत्या के राज से परदा उठ गया है। मामले में पुलिस ने एंकर के प्रेमी जिम संचालक और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी ने अबतक के 200 से ज्यादा लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर रखा था। आरोपी लड़कियां बदलता रहता था। मृतिका एंकर सलमा सुल्तान को भी आरोपी ने प्रेम जाल में फंसाया था। सलमा ने जब आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो उससे पीछा छुड़ाने के लिए चुनरी में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव को दफना दिया था
एंकर सलमा सुल्ताना के कंकाल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने कोहड़िया दर्री मार्ग से कंकाल को सड़क खोदकर बरामद किया है। घटना स्थल पर सीएसपी दर्री (आईपीएस) रोबिंसन गुड़िया, एफएसएल की टीम पहुंची है और मामले की जांच की जा रही है। एंकर सलमा सुल्ताना की हत्या पांच साल पहले बॉयफ्रेंड मधुर साहू ने की थी। हत्या के बाद शव को एक साथी की मदद से कोहड़िया मार्ग पर दफन कर दिया था।
सिर्फ तीन लोगों को पता थी सच्चाई
जहां डेड बॉडी दफनाया गया है उनकी वास्तविक जानकारी सिर्फ तीन लोगों को ही पता था. पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार सस्पेक्टेड जगह के आस-पास में सेटेलाइट डेटा, थर्मल इमेजिंग और ग्राउण्ड पेनेट्रेशन राडार मशीन के माध्यम से डेड बॉडी के बारे में पता करने का प्रयास किया गया था
कुसमुंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली सलमा (24 वर्ष) करीब पांच साल पहले वर्ष 2018 में अचानक लापता हो गई। स्वजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। काफी दिनों तक मामले की जांच चली पर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका और थाने में फाइल धूल खाती पड़ी रही। दर्री सीएसपी राबिंसन गुड़िया ने नए सिरे इस फाइल की जांच की और सलमा के हत्या कर दिए जाने की पुष्टि हुई। जिम चलाने वाला संदेही युवक फरार हो गया है पर उसके घर में काम करने वाली एक बाई व एक अन्य संदेही ने पुलिस के सामने पूरे घटना क्रम से पर्दा उठा दिया है। पुलिस को यह पता चल गया है कि जिम चलाने वाले प्रेमी ने ही उसकी हत्या कर शव को कोरबा -दर्री मार्ग में भवानी मंदिर के पास दफनाया है।
अब पुलिस के सामने समस्या यह है कि जहां आरोपितों ने शव दफनाने की जगह चिन्हाकित की है वहां पर अब फोरलेन सड़क बन गई है। कई स्थानों पर खुदाई किए जाने के बाद भी शव का पता नहीं चल सका तो वैज्ञानिक तरीके से शव को ढूंढने भू-गर्भ विज्ञान संस्थान रायपुर से स्कैनिंग मशीन मंगाने का निर्णय लिया गया। तीन दिन के इंतजार के बाद मशीन के साथ तीन सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम शनिवार की दोपहर को पहुंची और शव ढूंढने का काम शुरू किया गया। कोहड़िया नाले के पास शव मिलने के संकेत मिलने के बाद नगर निगम से जेसीबी मंगाकर खुदाई का काम शुरू किया गया। देर रात तक खुदाई का चलता रहा।कुछ देर पहले अभी कंकाल मिला ।
जानिए क्या था पूरा मामला
दरसअल, कोरबा के कुसमुंडा क्षेत्र की रहने वाली एंकर सलमा सुल्तान रहस्यमयी ढंग से 2018 में लापता हुई थी। लापता होने के दो महीने बाद सलमा के परिजनों ने कुसमुंडा पुलिस थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच और काफी तलाशी के बाद भी एंकर का पता नहीं चल पाया था। परिजनों ने भी हर संभव प्रयास किया। ऐसे ही पूरे पांच साल गुजर गए, लेकिन सलमा का कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच सलमा के फ्रेंड व जिम संचालक मधुर साहू निवासी बिलासपुर के साथ सलमा के प्रेम संबंध की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस को पता चला कि मधुर बिलासपुर से आकर कोरबा में जिम खोलकर उसका संचालन करता है। साथ ही उसकी जान पहचान सलमा से थी। एस जानकारी के बाद पुलिस ने मधुर की नौकरी को पूछताछ के लिए बुलाया।
नौकरानी ने इस पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाया और पुलिस को बताया कि सलमा की हत्या 2018 में की गई थी। हत्याकांड में सलमा का दोस्त जिम संचालक सहित कुछ अन्य युवक भी शामिल है। पुलिस को नौकरानी से मिली जानकारी के बाद संदेहियों को हिरासत में लिया गया। कड़ाई से पूछताछ में संदेहियों ने सलमा की हत्या कर उसके शव को कोरबा-दर्री मार्ग पर स्थित भवानी मंदिर के पास दफनाने की बात कबूल की। घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी जिम संचालक फरार हो गया था। जून माह में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि जिस जगह पर सलमा को दफनाया गया अब उस जगह पर फोरलेन सड़क बन गई है। पुलिस शव की तलाश के लिए कोर्ट से परमीशन लेकर सड़क की खुदाई शुरू की। खुदाई के बाद कंकाल को बरामद कर लिया है।
कौन थी एंकर सलमा सुल्तान?
18 वर्षीय सलमा सुल्ताना कोरबा के कुसमुंडा की रहने वाली थी। सामान्य परिवार की सुल्ताना बेहद खूबसूरत और प्रतिभा की धनी थी। 10वीं पासआउट करने के बाद वह टीवी स्क्रीन पर दिखाई दी।छोटी सी उम्र में ग्लैमर की दुनिया में तेजी से उभरी सलमा की हसरत न्यूज चैनल में एंकर बनने की थी। वह ग्लैमर की दुनिया में भी अपने दस्तखत करना चाहती थी। अक्टूबर 2018 को वह कुछ काम से कोरबा के लिए निकली थी और फिर कभी वापस घर नहीं लौटी। काफी दिन तक तलाश के बाद भी परिवार को उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों की तरफ से जनवरी 2019 में कुसमुंडा थाने में सलमा के लापता होने का केस दर्ज कराया गया था। उस दरम्यान सलमा के मुंबई जाने और अफेयर की अफवाहें भी उड़ीं