मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस के बस्तर के नेता नवनीत चांद ने जगदलपुर पत्रिका के ब्यूरो से मुलाकात कर बस्तर के ज्वलंत मुद्दों संघर्ष हेतु मांगे सुझाव -मुक्ति मोर्चा/जनता कांग्रेस जे




जगदलपुर। 2021वर्ष के अंतिम दिन आज बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य सयोजक व जनता कांग्रेस जे बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद द्वारा आज जगदलपुर पत्रिका अखबार के प्रमुख ब्योरो वरिष्ट पत्रकार मेरे बड़े भाई पथ मार्ग दर्शक श्री मनीष गुप्ता जी से मुलाकात कर बस्तर के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा कर ,बस्तर में राजनीतिक विषयों पर 2022 की आगामी गतिविधियों में कई महत्वपूर्ण सुझाव भी प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के बस्तर जिला अध्यक्ष श्री भरत कश्यप भी उपस्थित थे।