सांसद लापता: ट्रेन बंद होने से नाराज जनता … कांग्रेस ने भाजपा सांसदों का पोस्टर किया जारी....लिखा.. "कुछ तो मजबूरियाँ रहीं होंगी जरूर, यूँ ही कोई…BJP सांसद का तंज जाने क्या कहा…

MPs missing: Congress released posters of MPs... wrote... "There must have been some compulsion, just like that. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भाजपा सांसदों की लिस्ट जारी कर उन्हें लापता बताया है। सभी सांसदों का पोस्ट जारी करते हुे कांग्रेस ने कहा है कि ट्रेनें बंद होने से प्रदेश में आमलोग परेशान हैं और सांसद कुछ सुध ही नहीं ले रहे हैं।

सांसद लापता: ट्रेन बंद होने से नाराज जनता … कांग्रेस ने भाजपा सांसदों का पोस्टर किया जारी....लिखा..
सांसद लापता: ट्रेन बंद होने से नाराज जनता … कांग्रेस ने भाजपा सांसदों का पोस्टर किया जारी....लिखा.. "कुछ तो मजबूरियाँ रहीं होंगी जरूर, यूँ ही कोई…BJP सांसद का तंज जाने क्या कहा…

 

MPs missing: Congress released posters of MPs... 

रायपुर 1 सितंबर 2022। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भाजपा सांसदों की लिस्ट जारी कर उन्हें लापता बताया है। सभी सांसदों का पोस्ट जारी करते हुे कांग्रेस ने कहा है कि ट्रेनें बंद होने से प्रदेश में आमलोग परेशान हैं और सांसद कुछ सुध ही नहीं ले रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस ने 50 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया था, हालांकि उनमे से 5 ट्रेनों को बहाल भी किया गया है।

त्योहारी सीजन में ट्रेनें बंद होने से आमलोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिन सांसदों का लापता बताते हुए पोस्टर जारी किया गया है। उनमें बिलासपुर सांसद अरूण साव, महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, रायगढ़ सांसद गोमती साय, कांकेर सांसद मोहन मंडावी, सरगुजा सांसद रेणुका सिंह, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, जांजगीर सांसद गुहाराम अजगले, दुर्ग सांसद विजय बघेल और रायपुर सांसद सुनील सोनी शामिल हैं।

 

इस पर रायपुर सांसद सुनील सोनी का बयान आया है। सांसद सोनी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार तीन साल में सिटी बस शुरू नहीं कर पाई। वे तो बात ही न करें। उन्होंने कहा कि ट्रेन शुरू करने के लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेसियों को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनकी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व बिलासपुर सांसद अरुण साव की लगातार रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से बात हो रही है। दोनों ने अपनी चिंता और नाराजगी जताई है। जल्द ही समस्या का हल होगा।

बता दें कि कोरोना के बाद से लगातार ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इससे पहले भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ट्रेनें रद्द की गई थीं। इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल के साथ-साथ भाजपा सांसदों ने भी रेल मंत्री वैष्णव से बात की थी। इसके बाद कुछ ट्रेनें बहाल हुई थीं, लेकिन बाद में नए सिरे से ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।