Monkeypox को लेकर भारत में भी बढ़ी चिंता, केंद्र सरकार ने जारी किया अलर्ट-लापरवाही ना बरतें.

Concern has also increased in India regarding Monkeypox, the central government has issued an alert - do not be careless. Monkeypox को लेकर भारत में भी बढ़ी चिंता, केंद्र सरकार ने जारी किया अलर्ट-लापरवाही ना बरतें.

Monkeypox को लेकर भारत में भी बढ़ी चिंता, केंद्र सरकार ने जारी किया अलर्ट-लापरवाही ना बरतें.
Monkeypox को लेकर भारत में भी बढ़ी चिंता, केंद्र सरकार ने जारी किया अलर्ट-लापरवाही ना बरतें.

Monkeypox Alert :

 

कोरोना वायरस के बाद आए एक और नई बीमारी ने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। वहीं WHO लगातार चेतावनी जारी कर लोगों को इस नए वायरस मंकीपॉक्स के बारे में जागरूक कर रही है और अलर्ट रहने की चेतावनी दी है। (Monkeypox Alert)

BMC ने जारी किया निर्देश :

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो BMC ने आदेश जारी कर कहा है कि जो भी अफ़्रीकी देशों समेत ऐसे चिन्हित देशों से (जहां मंकीपॉक्स केस मिले हो) यात्रा कर भारत लौटे हैं वे सतर्क रहे और डॉक्टरों से जांच अवश्य कराएं। साथ ही मुंबई एयरपोर्ट पर भी जांच के आदेश दिए गए हैं। (Monkeypox Alert)

WHO ने किया अलर्ट :

आपको बताते चलें कि मंकीपॉक्स पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी चेतावनी दी है। WHO ने कहा, जिन देशों में यह संक्रमण नहीं फैला है, वहां से और भी अधिक केस सामने आ सकते हैं। ये वायरस उन लोगों में फ़ैल रहा है जो किसी वजह से फिजिकल कॉन्टैक्ट में आए हैं। (Monkeypox Alert)