Mobile Blast: चार्जिंग करते समय फटा स्मार्टफोन... मोबाइल में ब्लास्ट से बुजुर्ग की मौत... बुजुर्ग के शरीर के उड़ गए चिथड़े....

Mobile Blast, Mobile Explodes While Charging, Old Man Dies In Accident, Many Parts Of Phone Sink Into Body, MP News, Ujjain, Madhya Pradesh News

Mobile Blast: चार्जिंग करते समय फटा स्मार्टफोन... मोबाइल में ब्लास्ट से बुजुर्ग की मौत... बुजुर्ग के शरीर के उड़ गए चिथड़े....
Mobile Blast: चार्जिंग करते समय फटा स्मार्टफोन... मोबाइल में ब्लास्ट से बुजुर्ग की मौत... बुजुर्ग के शरीर के उड़ गए चिथड़े....

Mobile Blast

Ujjain, Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में बड़नगर में मोबाइल फोन में हुए धमाके की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. 60 साल के शख्स का मोबाइल चार्ज पर लगा था, उसी दौरान उसमें जोरदार धमाका हुआ. इस घटना में बुजुर्ग के शरीर के चिथड़े उड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दयाराम बारोड़ (60) खेत पर बने कमरे में अकेले रहते थे.

उज्जैन के बड़नगर तहसील के बदनावर रोड के पास रुनिजा रोड पर एक खेत में बने कमरे में चार्जिंग के दौरान मोबाइल फटने से एक 60 साल के शख्स की मौत हो गई. चार्जिंग के दौरान मोबाइल फटने से दयाराम नामक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक दयाराम के खेत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन भी निकली है. सोमवार को उन्हें अपने दोस्त दिनेश चावड़ा के साथ गमी के एक कार्यक्रम में इंदौर जाना था. दिनेश ने रेलवे स्टेशन जाकर उनके लिए भी इंदौर जाने का टिकट ले लिया था. 

जब काफी देर तक वे स्टेशन नहीं पहुंचे तो दोस्त दिनेश ने उन्हें फोन लगाया. फोन उठाते ही मोबाइल बंद हो गया. इसके बाद फोन लगातार बंद आता रहा. जिसके बाद दिनेश उन्हें देखने खेत पर पहुंचे, तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए. मृतक की गर्दन से लेकर सीने तक का हिस्सा और एक हाथ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मिला. प्रथम दृष्ट्या जांच में पता चला कि कोई विस्फोट हुआ है. घटना स्थल का निरीक्षण किया तो ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन डिस्मेंटल कंडीशन में मिला है.