CG News : पटवारी पर भड़के विधायक, कहा- रिश्वत मांगते हो, शर्म नहीं आती, नौकरी नहीं मिलेगी, छोड़ूंगा नहीं… जानिए क्या है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले में सोमवार को हुए पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक विनय जायसवाल एक पटवारी पर भड़क गए।




मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले में सोमवार को हुए पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक विनय जायसवाल एक पटवारी पर भड़क गए। विधायक जायसवाल ने पटवारी को मंच पर बुलाया और जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि, शर्म आती है या नहीं तुमको, पटवारी हो पटवारी जैसे रहो, गलती किये तो छोडूंगा नहीं। जाकर सबका पैसा वापस करना नहीं तो सस्पेंड करवा दूंगा। 10 साल नौकरी नहीं पाओगे।
दरअसल, सोमवार को जनपद पंचायत खड़गंवा के समुदायिक भवन में पट्टा वितरण कार्यक्रम में विधायक विनय जायसवाल शामिल हुए थे। इस दौरान मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड में पदस्थ पटवारी सुदामा साहू की ग्रामीणों ने लिखित शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी रूप देने पटवारी ग्रामीणों से प्रतिकार्य में 10 हजार रुपए रिश्वत लेता है। ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर मनेंद्रगढ़ विधायक ने पटवारी को कड़ी फटकार लगाई और मौके पर उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नयन तारा सिंह तोमर को तत्काल कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।