युवा उत्सव ,शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय कुम्हरावंड मे महापौर श्रीमती सफीरा साहू युवाओं को संबोधित करते

युवा उत्सव ,शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय कुम्हरावंड मे महापौर श्रीमती सफीरा साहू युवाओं को संबोधित करते

जगदलपुर। शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय, कुम्हरावंड मे आयोजित युवा महोत्सव मे युवाओं को संबोधित करते साथ आयोजित खेल स्पर्धाओं मे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते महापौर श्रीमती सफीरा साहू।

मिशन ग्राउंड मे मदर टेरेसा फुटबॉल टीम द्वारा क्रिसमस ट्राफी 2021 का आगाज आज मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती सफीरा साहू ,अध्यक्षता श्रीमती कविता साहू के द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया। जिसमें एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव,पार्षद सूर्या पानी ,कमलेश पाठक,दयाराम,व गौरनाथ के साथ मदर टेरेसा फुटबाल टीम के सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने क्रिसमस ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के लिये मदर टेरेसा फुटबॉल टीम को बधाई देते ,खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की बात कही। उसके पश्चात महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने टास कराकर विधिवत टूर्नामेंट शुभारंभ कराया।