CG- बेरहम मसाला सेंटर संचालक VIDEO: लड़की पर गंडासे से जानलेवा हमला... बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा... दुकानदार ने मां से कहा- मुझे अपनी बेटी दे दो, पत्नी बनाकर रखूंगा... पुलिस ने निकाला जुलूस... देखें वीडियो.....

Masala Center Owner arrested for murderous attack on girl Video

CG- बेरहम मसाला सेंटर संचालक VIDEO: लड़की पर गंडासे से जानलेवा हमला... बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा... दुकानदार ने मां से कहा- मुझे अपनी बेटी दे दो, पत्नी बनाकर रखूंगा... पुलिस ने निकाला जुलूस... देखें वीडियो.....
CG- बेरहम मसाला सेंटर संचालक VIDEO: लड़की पर गंडासे से जानलेवा हमला... बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा... दुकानदार ने मां से कहा- मुझे अपनी बेटी दे दो, पत्नी बनाकर रखूंगा... पुलिस ने निकाला जुलूस... देखें वीडियो.....

Masala Center Owner arrested for murderous attack on girl Video 

रायपुर। अपने यहां काम करने वाली पूर्व महिला कर्मचारी के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले तिवारी मसाला सेंटर के संचालक ओमकार तिवारी उर्फ मनोज को गिरफ्तार किया गया है। गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का मामला है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। युवती पूर्व में तिवारी मसाला सेन्टर में काम करती थी। युवती द्वारा तिवारी मसाला सेन्टर के मालिक ओमकार तिवारी को मैं यहां काम नही करूंगी कहने के बाद भी वह उसे बार-बार काम पर बुलाता था। 

मां अपनी बेटी को लेकर अस्पताल जा रही थी। अस्पताल में मां ने बताया कि ओमकार तिवारी ने पूर्व में मुझे अपनी पुत्री दे दो उसे पत्नी बनाकर रखूंगा कहा था जिस पर उसके द्वारा ओमकार तिवारी को मना कर दिया गया था। ओमकार तिवारी ने गुस्से में युवती की हत्या करने की नियत से उस पर चाकू जैसे लोहे के चापड़ से गले में वार कर उसके गले एवं हाथ पास गंभीर चोट पहुंचा कर फरार हो गया। 

जिस पर आरोपी ओमकार तिवारी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी के अपराध क्रमांक 83/2023 धारा 307 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गुढ़ियारी के नेतृत्व में थाना गुढ़ियारी पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, पीड़िता, उसकी माता सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपी की पातसाजी करना प्रारंभ किया। 

टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी ओमकार तिवारी के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही कर प्रकरण में आरोपी ओमकार तिवारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का चापड़ जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई। गिरफ्तार आरोपी - ओमकार तिवारी उर्फ मनोज पिता भुलउ तिवारी उम्र 47 साल निवासी दुर्गाचैक आंगन बाड़ी के पास बड़ा अशोक नगर थाना गुढ़ियारी रायपुर है।