Magarmach Viral Video: शेरो ने मिल कर मगरमच्छ को घेरने का बनाया प्लान, अकेले ही भारी पड़ गया मगर....देखे विडियो...
Magarmach Viral Video: Lions together made a plan to encircle the crocodile, it was overwhelming alone but....watch the video... Magarmach Viral Video: शेरो ने मिल कर मगरमच्छ को घेरने का बनाया प्लान, अकेले ही भारी पड़ गया मगर....देखे विडियो...




Magarmach Ka Video :
ज्यादातर शेर, चीता और तेंदुए से जुड़े वीडियो को लोग देखना पसंद करते हैं. अब जो वीडियो सामने आया है वो मगरमच्छ और शेरों के दल से जुड़ा हुआ है. जंगल में जिस तरह से शेर के आगे कोई नहीं टिक पाता है उसी तरह से पानी में मगरमच्छ को कोई टक्कर देने वाला नहीं है. मगरमच्छ की खास बात यह है कि वो पानी के बाहर भी दूसरों के लिए खतरनाक साबित हो जाता है. इस वीडियो में शेरो का दल नदी किनारे एक मगरमच्छ से भिड़ जाता है पर वो जिस तरह से उनका मुकाबला करता है वो देखने लायक है.
मगरमच्छ की शेरों से भिड़ंत
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेरों का एक दल प्लान बनाकर नदी के किनारे खड़ा हो जाता है. फिर जैसे ही मगरमच्छ किनारे आता है सारे मिलकर उसे घेर लेते हैं. बारी-बारी से सब उस पर हमला कर देते हैं. लेकिन मगरमच्छ यहां अकेले ही सबको अच्छे से सबक सिखा देता है. वाइल्ड एनिमल से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यहां देखिए वीडियो: