लॉकडाउन बिग ब्रेकिंग :- 15 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, दुकानों के बंद होने के समय में भी किया गया बदलाव, राज्य सरकार ने जारी किया निर्देश..जानिए क्या रहेंगी पाबंदियां ? 

लॉकडाउन बिग ब्रेकिंग :- 15 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, दुकानों के बंद होने के समय में भी किया गया बदलाव, राज्य सरकार ने जारी किया निर्देश..जानिए क्या रहेंगी पाबंदियां ? 

 

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार थमने के बाद कई राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है। वहीं, जिन राज्यों में संक्रमण अधिक है, वहां पाबंदी लगातार जारी है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की ममत बनर्जी सरकार ने लॉकडाउन संबंधि पाबंदियों को 15 जुलाई तक बढ़ाने का ऐलान किया है।  लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की है।

 

सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को पाबंदियों को बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि COVID 19 प्रतिबंध 15 जुलाई तक प्रभावी रहेंगे। सैलून, ब्यूटी पार्लर को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक 50% बैठने की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है, बशर्ते कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया हो। इसके अलावा जिम को 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि प्राइवेट और कॉर्पोरेट ऑफिस 50% कार्य क्षमता के साथ सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रह सकते हैं।