लॉकडाउन ब्रेकिंग: 10 दिन का लॉकडाउन , लौटा कोरोना का कहर.... इस राज्य में तेज़ी से बढ़ रहे नए कोविड के मामले,मचा हड़कम्प ,यहाँ जिला प्रशासन ने लिया फैसला लगा 10 दिन का लॉकडाउन....... घर से बाहर निकलने पर पाबंदी.....




श्रीनगर: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद देश के सभी राज्यों में अनॉक कर दिया गया है। लेकिन जहां संक्रमण अधिक है वहां अभी भी कई प्रकार की सेवाओं पर पाबंदी जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि श्रीनगर डीएम ने 10 दिन सख्त कोरोना कर्फ्यू का ऐलान किया है।
मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर के कई क्षेत्रों में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने लाल बाजार, हैदरपोरा, चनापोरा, बेमिना (हमदानिया कॉलोनी), बेमिना (हाउसिंग कॉलोनी, बिलाल कॉलोनी, एसडीए कॉलोनी) में 10 दिन टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। लॉकडाउन कल यानि 9 नवंबर 12 बजे से लागू होगा।