Loan against FD: अचानक चाहिए पैसे? FD तोड़ें या Loan ले लें? जानिए किसमें होता है फायदा, यहां समझिए पूरा गणित...
Loan against FD: Need money suddenly? Break FD or take loan? Know what is beneficial, understand the complete mathematics here... Loan against FD: अचानक चाहिए पैसे? FD तोड़ें या Loan ले लें? जानिए किसमें होता है फायदा, यहां समझिए पूरा गणित...




Loan against FD :
नया भारत डेस्क : एफडी गिरवी रख कर उधार लेना लोन लेने के सबसे आसान तरीकों में से एक है। इसका सबसे फायदा यह है कि अगर आपकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं या आपका क्रेडिट स्कोर खराब है तो भी आपको आसानी से लोन मिल जाता है। लेकिन एफडी गिरवी रखकर लोन लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। (Loan against FD)
बैंक की ओर से एफडी गिरवी रखकर आसानी से लोन दिया जाता है। एफडी पर ज्यादातर बैंकों द्वारा 0.75 प्रतिशत से लेकर 2 प्रतिशत तक का लोन दिया जाता है। अगर कोई बैंक इससे ज्यादा ब्याज पर एफडी पर लोन दे रहा है तो दूसरे बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एफडी गिरवी रखकर लोन देने में बैंक का रिस्क काफी कम होता है। इस कारण से ज्यादातर बैंक एफडी राशि का 85 प्रतिशत तक पर लोन ऑफर करते हैं। इस वजह से कोशिश करनी चाहिए कि बैंक आपको ज्यादा से ज्यादा एफडी राशि पर लोन दे। (Loan against FD)
एफडी लोन एक सिक्योर्ड लोन है। इस वजह से किसी भी प्रकार के कोई गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है। इस वजह से एफडी लोन पर्सनल लोन, कार लोन और होम लोन की अपेक्षा अधिक तेजी से मिल जाता है।
एफडी लोन में सभी बैंकों की अलग-अलग पॉलिसी होती है। इस वजह से हमेशा लोन लेते समय कम लोन प्रोसेसिंग फीस या शून्य प्रोसेसिंग फीस वाले बैंकों को वरियता देनी चाहिए। अन्य लोन की तरह यहां पर भी आपको नियम व शर्तों को पढ़ लेना चाहिए। (Loan against FD)