Liquor Discount : शराब के शौकीनों की बल्ले- बल्ले ! यहां डिस्काउंट में मिल रही शराब, लोगों की उमड़ी भारी भीड़…..

Liquor Discount : The bat-bat of the wine lovers! Liquor being available in discount here, huge crowd of people gathered. Liquor Discount : शराब के शौकीनों की बल्ले- बल्ले ! यहां डिस्काउंट में मिल रही शराब, लोगों की उमड़ी भारी भीड़.

Liquor Discount : शराब के शौकीनों की बल्ले- बल्ले ! यहां डिस्काउंट में मिल रही शराब, लोगों की उमड़ी भारी भीड़…..
Liquor Discount : शराब के शौकीनों की बल्ले- बल्ले ! यहां डिस्काउंट में मिल रही शराब, लोगों की उमड़ी भारी भीड़…..

Liquor Discount :

हाल ही में दिल्ली की शराब की दुकानें काफी चर्चा में रहीं। सोशल मीडिया पर भी दिल्ली में हो रही शराब बिक्री (Liquor Sale In Delhi) की काफी चर्चा की गई। चर्चा में आने की वजह ये है कि दिल्ली में कुछ दिनों से शराब की दुकानों पर डिस्काउंट में या फिर ‘एक से एक फ्री वाली स्कीम’ से शराब मिल रही है। दिल्ली में शराब पर मिल रहे डिस्काउंट की चर्चा दिल्ली के बाहर भी हो रही है। ऐसे में सवाल ये है कि आखिर दिल्ली में दुकानदार डिस्काउंट (Liquor Discount In Delhi) पर शराब क्यों बेच रहे हैं और क्या सरकार ने ऐसा करने के लिए दुकानदारों को छूट दे रखी है। इससे पहले इसपर बैन भी लगाया गया था, लेकिन फिर से दुकानों पर डिस्काउंट के साथ शराब मिल रही है। (Liquor Discount)               

तो जानते हैं कि दिल्ली में वाइन शॉप्स डिस्काउंट क्यों दे रही है और डिस्काउंट पर अभी तक सरकार की ओर से कितने अपडेट जारी किए जा चुके हैं। आइए जानते हैं दिल्ली लिकर डिस्काउंट से जुड़ी कुछ बातें… (Liquor Discount)     

इतना मिल रहा डिस्काउंट :

डिस्काउंट की कहानी बताने से पहले आपको बताते हैं कि शराब की दुकानों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है। हाल ही में शराब की दुकानों पर ग्राहकों को एक शराब की बोतल के साथ एक बोतल फ्री दी जा रही थी जबकि कुछ ब्रांड पर दो बोतल खरीदने पर एक बोतल मुफ्त में दी जा रही थी। इसके अलावा ग्राहकों को कई भारी-भरकम डिस्काउंट दिए जा रहे थे और ये डिस्काउंट 40 प्रतिशत तक भी थे। हालांकि, अब इसमें सरकार की ओर से कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। (Liquor Discount)                           

भारी डिस्काउंट :

बता दें कि जब दिल्ली में दुकानदारों की ओर से ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा था, उस वक्त दिल्ली सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी। सरकार ने दुकानदारों की ओर से दिए जा रहे डिस्काउंट पर रोक लगा थी। हालांकि, इसके बाद दिल्ली सरकार के एक्साइज डिपार्टमेंट ने अप्रैल की शुरुआत में फिर से ढील दी है और दुकानदारों को 25 फीसदी तक डिस्काउंट देने के लिए कहा है। यानी अब दुकानदार शराब पर ग्राहकों को 25 फीसदी तक डिस्काउंट दे सकते हैं। (Liquor Discount)