विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन बृद्धाआश्रम में हुआ संपन्न

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन बृद्धाआश्रम में हुआ संपन्न
विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन बृद्धाआश्रम में हुआ संपन्न

बृद्धाजनो का जाना स्वास्थ्य लाभ एवं उनके समस्याओ से भी हुए अवगत और वितरण किए फल 

बलरामपुर -  जिले के वाड्रफनगर में  आज दिनांक 07.09.2022 तालुका विधिक सेवा समिति वाड्रफनगर के अध्यक्ष एवं ब्यवहार न्यायालय  मजिस्ट्रेट सतीश कुमार खाखा के द्वारा वृद्धाश्रम वाड्रफनगर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ।

 जिसमे तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष के द्वारा वृद्धजनों  को व्यवहारिक जीवन में काम आने वाली कानूनों की संक्षिप्त जानकारी दिए  ।

  साथ ही विशेषकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निःशुल्क विधिक सेवा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा  टोल फ्री नंबर 15100, टोनही प्रताड़ना अधिनियम आदि के सम्बंध में जानकारी प्रदाय किए एवं बृद्धजनो के  समस्याओं के बारे में जानकारी लिया गया,  साथ ही अध्यक्ष के द्वारा फल वितरण किया गया ।

इस दौरान पीएलवी नेहा कुशवाहा, वृद्धाश्रम के परियोजना प्रबंधक नेहा दास ,   संगीता कुशवाहा , नेहा केसरी के साथ संस्था के विशेष सहयोगी टीम में  आर्यन शर्मा तथा परख समिति के सभी स्टाफ  उपस्थित थे।