जिला पशु चिकित्सालय में गौमाताओं को खिलाई लापसी

जिला पशु चिकित्सालय में गौमाताओं को खिलाई लापसी

भीलवाड़ा। मकर सक्रांति के पावन पर्व पर राष्ट्रीय गौ सेवा संघ, सिन्धुसेना व लायन्स क्लब भीलवाड़ा प्रताप के सदस्यों ने जिला पशु चिकित्सालय स्थित पीपुल फ़ॉर एनिमल्स निराश्रित पशु गृह में एक पिकअप ग्वार की कुट्टी, बीमार व चोट ग्रस्त गौमाताओं के लिये अतिआवश्यक दवाइयां, व सर्दी को देखते हुए दलिये व गुड़ की लापसी खिलाई।राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश सोनी ने बताया कि, निराश्रित गौमाताओं के लिये काईन हाउस में हरे की पिकअप भी भिजवाई। सिन्धुसेना जिलाध्यक्ष किशोर लखवानी ने बताया कि राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश मानसिंनका, लायंस क्लब के अजय अग्रवाल, सीए अशोक जैथलिया, गिरीश गांधी, कृष्ण गोपाल शर्मा, मनोहर बदलानी, हरीश मानवानी, राजेश माखीजा, गोपाल सोनी, नंदकिशोर सोनी, नाका भाई, प्रह्लाद गुर्जर, पंकज आडवाणी, महेश त्रिवेदी, रत्ना, निर्मला सोनी, प्रेमलता शर्मा, रोमा लखवानी, सुरेश पारीक, शंकर सालवी, नरेंद्र नामा, अलीम लुहार, महेश शर्मा, राजू प्रजापत, नारायण जाट सहित कई गौभक्त मौजूद थे।