संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से ग्राम धनियालूर में कोटवार की नियुक्ति हुई

संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से ग्राम धनियालूर में कोटवार की नियुक्ति हुई
संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से ग्राम धनियालूर में कोटवार की नियुक्ति हुई

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सौंपा नवनियुक्त कोटवार को नियुक्ति पत्र

छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 230 के तहत ग्राम धनियालूर तहसील जगदलपुर के लिए समलदास पिता महादेव की नियुक्ति हुई

जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन के प्रयासों से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धनियालूर में कोटवार की नियुक्ति की गई जिसे आज विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की ग्रामीणों की कोटवार नियुक्ति की बहुप्रतीक्षित मांग थी जिसे आज पूरा कर दिया गया है विदित हो की धनियालूर में कोटवार नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता था और ग्रामीण लंबे समय से कोटवार नियुक्ति की मांग कर रहे थे जिसपर संवेदनशील विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन की अनुशंसा पर कोटवार की नियुक्ति की गई है।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र झा, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा   तहसीलदार पुष्पराज पात्रा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।