कोलकाता के प्रमुख उद्योगपति मणियार ने दुनिया को बोला अलविदा




भीलवाड़ा। जिले के शाहपुरा के मूलनिवासी कोलकाता में व्यवसायरत प्रमुख उद्योगपति, समाजसेवी, दानवीर ओमप्रकाश मणियार का कोलकाता में स्वर्गवास हो गया। स्व. मणियार कुछ समय से अस्वस्थ के चलते हॉस्पिटल मे भर्ती थे। समाज सेवीका प्रीति बोहरा ने बताया कि वस्त्रनगरी के नाम से प्रसिद्ध भीलवाडा के लिए स्व. मणियार का यूं दुनिया को अलविदा कहना अपूरणीय क्षति है।