CG- हत्याकांड की गुत्थी सुलझी: मारपीट का बदला लेने कर दी युवक की हत्या.... 2 गिरफ्तार.... शराब पिलाने के बहाने ले गए खेत... वहां गला घोटकर मारा.... फिर जला दी लाश.....
Killed young man avenge assault 2 arrested pretext drinking alcohol strangled burnt dead body




..
कवर्धा। होली त्यौहार के दौरान हुए हत्याकांड की गुत्थी 04 दिनो में सुलझ गई। थाना पाण्डातराई पुलिस को सफलता मिली है। थाना पाण्डातराई, जिला कबीरधाम क्षेत्र में होली त्यौहार के दिन पाण्डातराई के खेत में मृतक जुगेश साहु पिता कलेश साहु उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्रमांक 11 पाण्डातराई का लाश अधजली अवस्था में शव प्राप्त होने पर थाना पाण्डातराई में मर्ग क्रमांक 06/2022 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच की जा रही थी। मृतक के पोर्स्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु गला घोटकर होना बताया गया।
अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 72/2022 धारा 302,201 भादवि कायम कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गनिर्देशन एवं नरेन्द्र कुमार बेन्ताल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया के दिशा-निर्देश में निरीक्षक सुशील मलिक थाना प्रभारी पाण्डातराई के नेतृत्व में थाना से विशेष टीम गठित कर मामले की जांच/विवेचना प्रारंभ किया गया।
गठित टीम को स्थानीय स्तर पर सघन पुछताछ करने पर एवं प्राप्त सूत्रों के आधार पर विनोद गंधर्व एवं रोहित निषाद को मृतक जुगेश साहु के घर के पास देखे जाने की जानकारी होने पर उक्त दोनों व्यक्ति विनोद कुमार गंधर्व पिता कुंजराम गंधर्व उम्र 34 साल निवासी वार्ड क्रमांक 10 पाण्डातराई एवं रोहित कुमार पिता कलेश निषाद उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्रमांक 12 पाण्डातराई से पूछताछ करने पर विनोद गंधर्व द्वारा बताया गया कि पूर्व में जुगेश साहु के साथ मारपीट हुया था इसी बात से मृतक जुगेश को जान से मारने की नियत से मौके की तलाश में था।
4:00 बजे सुबह मृतक जुगेश साहु जो अपने घर के सामने बरामदे में सोया हुआ था। जो मृतक जुगेश को अकेला देखकर शराब पीने के बहाने खेत में ले जाकर मृतक के साथ शराब पीने के बाद पैर पकड़कर जमीन में गिराकर मृतक के गमछा से उसके गले में फंसाकर दोनो के द्वारा खिंचकर हत्या कर मृतक जुगेश के ऊपर गमछा व पैरा को रखकर लाश का जलाना स्वीकार करने पर उन्हें विधिसंगत् गिरफ्तारी कार्यवाही कर रिमांड में न्यायालय पेश किया गया है।