CG जूनियर DGP बने, तो छलका सीनियर का दर्द:DG विज ने ट्वीटर पर लिखा – “You will face many defeats in life, but never let yourself be defeated”….जीवन में आपको कई हार का सामना करना पड़ेगा...DG ने जुनेजा को DGP बनाये जाने के बाद आक्सफोर्ड से किया ये ट्वीट...




डेस्क : प्रदेश को नया DGP अशोक जुनेजा के रूप में मिल चुका है, मगर इसके बाद कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पुलिस महकमे में अफसरों के अनुभव के मुताबिक जुनेजा से कुछ सीनियर अफसर भी थे, पर उन्हें किनारे कर जूनियर को अहम पद सौंपा गया है। अब खबर ये भी है कि उन अफसरों को भी बड़े ओहदे दिए जाएंगे। पुलिस हेडक्वार्ट्स में सीनियर अफसर स्पेशल डीजी आरके विज को डीजीपी बनाए जाने की चर्चाएं थीं। विज के काम करने का एक्टिव तरीका भी इस बात को पुख्ता करता था। मगर अब उनके जूनियर को ये जिम्मा सौंप दिया गया है।
हालांकि आरके विज GOOD MORNING के ऐसे मोटिवेशनल थॉट के साथ इस तरह के ट्वीट पहले भी करते रहे हैं, लेकिन जिस तरह के मैसेज जिन मौकों पर उन्होंने किया है, उसके संदर्भ नयी ताजपोशी से जोड़कर देखा रहा है।
ट्विटर पर दफ्तर में उड़ने वाले कीट-पतंगे, पार्क के फूल और किचन में कुकिंग की भी हर तस्वीर व बातें शेयर करने वाले आरके विज ने नए डीजीपी अशोक जुनेजा को सोशल मीडिया के जरिए कोई बधाई या शुभकामना नहीं दी। इस वक्त वो इंग्लैंड में हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की और उसके कैप्शन में लिखा- जीवन में आपको कई हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन खुद को कभी हारने नहीं देना चाहिए। दरअसल PHQ में पुलिस कैडर के हिसाब से सबसे सीनियर अफसर इस वक्त डीएम अवस्थी हैं। इनके बाद आईपीएस स्वागत दास, संजय पिल्ले, आरके विज और रवि सिन्हा हैं। इनके बाद 5वें क्रम में जुनेजा का नंबर आता है।
31 दिसंबर को रिटायर हो रहे IPS विज को इससे पहले सम्मानजनक जिम्मेदारी सौंपे जाने की चर्चा है। आईपीएस अफसरों में पवन देव, प्रदीप गुप्ता को वापस PHQ में जिम्मेदारी दिए जाने की बातें सामने आ रही हैं, ये नए DGP की टीम का हिस्सा होंगे। कुछ जिलों के एसपी भी बदले जाएंगे।