कालीचरण पुलिस रिमांड पर BIG NEWS :बापू को गाली देने वाला कालीचरण को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश….कोर्ट परिसर में हुई जमकर नारेबाजी…..रायपुर कोर्ट ने कालीचरण 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा…देखे विडियो……




......
रायपुर: महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण को आज रायपुर जिला कोर्ट में पेश किया गया था, जहां मामले में सुनवाई हुई। बता दें कि कालीचरण ने धर्म संसद में महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द बोला था. कालीचरण पर देशद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उसे खजुराहो से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, कालीचरण को जिला मजिस्ट्रेट चेतना ठाकुर की कोर्ट में पेश किया गया है.कालीचरण महाराज को दो दिनों के लिए रिमांड पर भेजा गया है। आज देर शाम कालीचरण महाराज को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया, करीब एक घंटे चली बहस के बाद कोर्ट ने कालीचरण महाराज को दो दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। इससे पहले रायपुर पुलिस ने आज तड़के कालीचरण महाराज को मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि कोर्ट में पेश करने से पहले कालीचरण की जांच कराई गई, जिसमें एंटीजन टेस्ट निगेटिव, BP, सुगर की सभी जांच में कालीचरन पास हो गए।बता दें कि कालीचरण ने राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मागांधी को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। वहीं, आज तड़के खजुराहो से कालीचरण की गिरफ्तारी की गई थी।
देखे विडियो
कालीचरण महाराज को रायपुर पुलिस ने गुरुवार तड़के मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ रायपुर, पुणे और अकोला में केस दर्ज किए गए थे। महात्मा गांधी के खिलाफ बयानबाजी के बाद से ही वह फरार था। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने गिरफ्तारी के तरीके पर आपत्ति जताई है। हालांकि जवाब में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इसे नियमों के तहत एक्शन करार दिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कालीचरण के परिवार और वकील को उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गई।
रायपुर पुलिस ने उसे गुरुवार तड़के 4 बजे खजुराहो से 25 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम स्थित लॉज से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि कालीचरण ने अपने छिपने के लिए एक कॉटेज भी बुक कराया था। रायपुर पुलिस उसे लेकर छत्तीसगढ़ रवाना होगी।
रायपुर की पुलिस ने राजद्रोह की धाराएं भी इस केस में जोड़ी हैं। कालीचरण अकोला महाराष्ट्र का रहने वाला है। धर्म संसद में दिए गए विवादित बयानों को देखकर पहले धारा 294, 505(2) के तहत मामला दर्ज हुआ था। अब धारा 153 A (1)(A), 153 B (1)(A), 295 A ,505(1)(B) , 124A इन धाराओं को भी जोड़ा गया है
रायपुर में हुई धर्म संसद के समापन के दिन शनिवार को महाराष्ट्र से आए कालीचरण ने मंच से गांधीजी के बारे में गलत बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इस्लाम का मकसद राजनीति के जरिए राष्ट्र पर कब्जा करना है। सन् 1947 में हमने अपनी आंखों से देखा कि कैसे पाकिस्तान और बांग्लादेश पर कब्जा किया गया। मोहनदास करमचंद गांधी ने उस वक्त देश का सत्यानाश किया। नमस्कार है नाथूराम गोडसे को, जिन्होंने उन्हें मार दिया।