Jyoti Maurya Case: PSC की तैयारी कर रही 135 पत्नियों पर गिरी गाज! ज्योति मौर्या केस के बाद पतियों ने अपनी पत्नियों को बुलाया वापस- कहा-...
Jyoti Maurya Case: 135 wives preparing for PSC fell on them! After the Jyoti Maurya case, the husbands called their wives back and said-... Jyoti Maurya Case: PSC की तैयारी कर रही 135 पत्नियों पर गिरी गाज! ज्योति मौर्या केस के बाद पतियों ने अपनी पत्नियों को बुलाया वापस- कहा-...




Jyoti Maurya Case :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्य के केस की काफी चर्चा हो रही है। बता दें कि फिलहाल ज्योति मौर्य के खिलाफ जांच कार्रवाई चल रही है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अब कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले पत्नियों को उनके पति वापस घर बुला रहे हैं। (Jyoti Maurya Case)
कुछ ट्विटर यूजर्स तो यहां तक दावा कर दिया है कि कोचिंग संस्थानों के हब यानी प्रयागराज (इलाहाबाद) से करीब 135 शादीशुदा लड़कियों को उनकी पढ़ाई छुड़ाकर वापस बुला लिया गया है। ऐसे दावे वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तो जैसे बवाल ही मच गया। लेकिन जब कई मीडिया संस्थानों ने इस बात की पड़ताल की तो कुछ और ही बात निकलकर सामने आई। तो चलिए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा? (Jyoti Maurya Case)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रयागराज के कोचिंग सेंटर संचालकों ने इस बात की पुष्टि की है कि किसी भी तैयारी कर रही महिलाओं को वापस नहीं बुलाया गया है। वहीं, कुछ तैयारी कर रही अभ्यर्थियों का भी कहना है कि ये दावा पूरी तरह गलत है। (Jyoti Maurya Case)