बिग.ब्रेकिंग:30 महिलाओं ने थामा जोगी कांग्रेस का दामन - आशीष जैन…..साजा क्षेत्र के ग्राम ओडिया से अनूपूर्णा ठाकुर व उनके 5 साथियो ने और बड़ी संख्या में नवागढ़ विधान सभा के ग्राम मोतिनपुर,रामपुर,झाझा डीह,की 25 महिलाओं ने प्रवेश किया…

बिग.ब्रेकिंग:30 महिलाओं ने थामा जोगी कांग्रेस का दामन - आशीष जैन…..साजा क्षेत्र के ग्राम ओडिया से अनूपूर्णा ठाकुर व उनके 5 साथियो ने और बड़ी संख्या में नवागढ़ विधान सभा के ग्राम मोतिनपुर,रामपुर,झाझा डीह,की 25 महिलाओं ने प्रवेश किया…

 

संजू जैन
बेमेतरा:जनता कांग्रेस बेमेतरा जिला अध्यक्ष आशीष जैन ने बताया कि जोगी जी के छत्तीसगढ़िया प्रथम के सिद्धांतों से प्रभावित होकर लगातार युवा पुरुष व महिलाएं जोगी कांग्रेस से जुड़ रहे हैं, बड़ी वजह यह भी है के 15 साल भाजपा ने प्रदेश के युवाओं से किसानों से महिलाओं से वादाखिलाफी किया।जिसके बाद प्रदेश के लोगों ने बड़ी उम्मीद के साथ कांग्रेस की तरफ देखा था मगर ढाई साल पूरा हो जाने के बावजूद भी शराबबंदी जैसे अपने महत्वपूर्ण वादे को पूरा ना कर पाए और बल्कि शराब के मंडी खुल गई ऐसे में अब छत्तीसगढ़ की जनता को युवा किसान महिलाओं को मजदूरों को दोनों राष्ट्रीय दल कांग्रेस भाजपा से उम्मीदें पूरी तरह खत्म नजर होते आ रही है और छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी के विचारों पर भरोसा जता रहे, जैन ने कहा कि युवा महिलाओं का पार्टी से जुड़ना यह एक बड़े संकेत आने वाले कल के परिवर्तन के लिए देने वाला है, 


प्रवेश करने वालो में प्रमुख रूप से साजा क्षेत्र के ग्राम ओडिया से अनूपूर्णा ठाकुर व उनके 5 साथियो ने और बड़ी संख्या में नवागढ़ विधान सभा के ग्राम मोतिनपुर,रामपुर,झाझा डीह,की 25 महिलाओं ने प्रवेश किया।


उपस्थित महिलाओं ने जैन को बताया कि उनके ग्राम मोतीपुर रामपुर की सड़क का आज तक निर्माण नहीं हो पाया है जिससे आम लोगों को आने जाने की भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है खास करकर बरसात के मौसम में बरसों से किसी भी दल किसी भी नेताओं ने आज तक उनके गांव की तरफ निहार कर नहीं देखा जिसकी वजह से आज भी गांव बहुत पिछड़ा हुआ है , महिलाओं ने बताया कि बहुत लोग ऐसे हैं जिन्हें ना तो पेंशन मिल रहा है न ही निराश्रित और ना ही आवास, जैन ने उपस्थित महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि इन सभी विषयो पर वे सभी महिलाओं को साथ लेकर  बेमेतरा कलेक्टर से चर्चा करेंगे ।

जैन ने शंकर नगर पार्टी कार्यालय में सभी महिलाओं का स्वागत करते हुए मास्क वितरण किया व पार्टी की फार्म भरकर उन्हें सदस्यता दिलाई