Job Fair For Teachers : शिक्षित बेरोजगारों के लिए 19 जून को जॉब फेयर , 283 पदों से अधिक पदों पर भर्ती पर मिलेगा अवसर

Job Fair For Teachers : शिक्षित बेरोजगारों के लिए 19 जून को जॉब फेयर , 283 पदों से अधिक पदों पर भर्ती पर मिलेगा अवसर
Job Fair For Teachers : शिक्षित बेरोजगारों के लिए 19 जून को जॉब फेयर , 283 पदों से अधिक पदों पर भर्ती पर मिलेगा अवसर

रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा 19 जून को जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। यह जिला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालाय में प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित (Job Fair For Teachers) होगा।

इस प्लेसमेंट कैम्प का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उपसंचालक ने बताया कि इस कैम्प के माध्यम से गिन्नी फिलामेंट लिमिटेड मथुरा, मैक्स कारगो सर्विस रायपुर, डीबी कार्प. दैनिक भास्कर रायपुर, विनय टेकएडु प्राईवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा भर्ती की (Job Fair For Teachers) जाएगी।

कैम्प में 8वीं, 12 वीं, स्नातक, आई.टी.आई., फिटर, डिप्लोमा, एम.बी.ए., एवं बी.टेक आदि शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यार्थियों की भर्ती होगी। विभिन्न संस्थाओं द्वारा भ़र्ती किए जाने वाले पदों में मशीन ऑपरेटर, अप्रेन्टिसशीप, सेल्स फील्ड, यूनिट अटेंन्डेंन्ट, बिलिंग एक्सीक्यूटिव एवं ड्राईवर, इत्यादि 283 से अधिक पद शामिल (Job Fair For Teachers) है। विभिन्न अनुभव के आधार पर होने वाले पदों का वेतन 8 हजार से 25 हजार प्रतिमाह होगा।