JMI Free UPSC Coaching : UPSC की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! मिल रहा है फ्री कोचिंग करने का मौका, जल्दी करें अप्लाई, जाने पूरी डिटेल...

JMI Free UPSC Coaching: Great news for those preparing for UPSC! You are getting a chance to do free coaching, apply quickly, know the complete details... JMI Free UPSC Coaching : UPSC की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! मिल रहा है फ्री कोचिंग करने का मौका, जल्दी करें अप्लाई, जाने पूरी डिटेल...

JMI Free UPSC Coaching : UPSC की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! मिल रहा है फ्री कोचिंग करने का मौका, जल्दी करें अप्लाई, जाने पूरी डिटेल...
JMI Free UPSC Coaching : UPSC की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! मिल रहा है फ्री कोचिंग करने का मौका, जल्दी करें अप्लाई, जाने पूरी डिटेल...

JMI Free UPSC Coaching :

 

नया भारत डेस्क : अगर यूपीएससी सिविल सेवा की फ्री में कोचिंग करना चाहते हैं, तो अभी आपके पास मौका है. जामिया मिलिया इस्लामिया ने यूपीएससी की मुफ्त कोचिंग के लिए आवेदन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है. अब इच्छुक कैंडिडेट 19 जून तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं जामिया ने कोचिंग में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख में भी बदलाव किया है. आइए जानते हैं कि प्रवेश परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा. (JMI Free UPSC Coaching)

यूपीएससी की फ्री कोचिंग का संचालन विश्वविद्यालय के आवासीय कोचिंग अकादमी, सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग की ओर से किया जाएगा. जामिया ने संशोधित शेड्यूल जारी किया है. नए कार्यक्रम के अनुसार मुफ्त आवासीय कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट को 19 जून 2024 कर दिया गया है. वहीं एग्जाम डेट को 1 जून से बदलकर 29 जून कर दिया गया है. वहीं रिजल्ट 20 जुलाई को घोषित किया जाएगा. (JMI Free UPSC Coaching)

कब होगा इंटरव्यू?

लिखित परीक्षा में सफल कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू का आयोजन 29 जुलाई से 12 अगस्त तक किया जा सकता है और नतीजे 14 अगस्त तक घोषित किए जा सकते हैं. वहीं एडमिशन प्रक्रिया 19 अगस्त तक पूरी की जाएगी. इसके बाद वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन 22 अगस्त को होगा और इन कैंडिडेट्स का एडमिशन 28 अगस्त को होगा. कक्षाएं 30 अगस्त से शुरू होंगी. (JMI Free UPSC Coaching)

कितनी सीटों पर होंगे दाखिले?

इस साल यूपीएससी कोचिंग के लिए जामिया 100 सीटों पर एडमिशन लेगा. जिन छात्रों को एडमिशन मिलेगा उन्हें छात्रावास की सुविधा भी दी जाएगी, जो अनिवार्य है. छात्रों को मासिक छात्रावास शुल्क के रुप में प्रति माह 1000 का भुगतान करना होगा, जिसे छह महीने पहले यानी 6000 रुपए का भुगतान करना होगा. इसके बाद उन्हें दो महीने पहले रखरखाव शुल्क जमा करना होगा. महिला कैंडिडेट्स के लिए शुल्क गर्ल्स हॉस्टल/प्रोवोस्ट कार्यालय में जमा किया जाएगा. (JMI Free UPSC Coaching)