Jio Recharge Plan : Jio का धमाकेदार प्लान! 84 दिनों तक मिलेगी डेली 3GB डाटा के साथ अनलिमिटिड कॉल, Netflix और Jio Cinema फ्री, जाने कीमत...

Jio Recharge Plan: Great plan of Jio! Unlimited calls, Netflix and Jio Cinema free with 3GB data daily for 84 days, know the price... Jio Recharge Plan : Jio का धमाकेदार प्लान! 84 दिनों तक मिलेगी डेली 3GB डाटा के साथ अनलिमिटिड कॉल, Netflix और Jio Cinema फ्री, जाने कीमत...

Jio Recharge Plan : Jio का धमाकेदार प्लान! 84 दिनों तक मिलेगी डेली 3GB डाटा के साथ अनलिमिटिड कॉल, Netflix और Jio Cinema फ्री, जाने कीमत...
Jio Recharge Plan : Jio का धमाकेदार प्लान! 84 दिनों तक मिलेगी डेली 3GB डाटा के साथ अनलिमिटिड कॉल, Netflix और Jio Cinema फ्री, जाने कीमत...

Jio Recharge Plan :

 

नया भारत डेस्क : Reliance Jio ने अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो में दो नए मोबाइल प्लान लॉन्च किए हैं। इनके साथ कंपनी ने Netflix का सब्सक्रिप्शन भी दिया है, यानि प्लान के साथ एंटरटेनमेंट पैकेज भी कंपनी दे रही है। कंपनी ने कहा है कि Netflix के साथ यह दुनिया की पहली मोबाइल प्रीपेड भागीदारी है। जियो के सीईओ किरण थॉमस ने कहा कि वे अपने यूजर्स के लिए वर्ल्ड क्लास सर्विसेच मुहैया करवाना चाहते हैं। इसी दिशा में Netflix के साथ मोबाइल प्रीपेड भागीदारी करके कंपनी एक कदम और आगे चली गई है। (Jio Recharge Plan)

आपको बता दें कि जियो के पोस्टपेड और जियो फाइबर प्लान्स के साथ Netflix सब्सक्रिप्शन कंपनी पहले से देती आ रही है। लेकिन किसी मोबाइल प्रीपेड प्लान के साथ कंपनी पहली बार यह सब्सक्रिप्शन दे रही है। कंपनी के 40 करोड़ ग्राहकों को अब जियो प्रीपेड बंडल प्लान के साथ नेटफ्लिक्स का ऑप्शन भी मिल जाएगा। आइए जानते हैं कंपनी ने कौन से नए प्लान Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ पेश किए हैं। (Jio Recharge Plan)

Jio Rs. 1099 Plan with Netflix :

रिलायंस जियो ने 1099 रुपये का नया प्लान पेश किया है जिसमें 84 दिनों की वैधता मिलती है। इसके साथ Netflix सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इस प्लान के साथ कंपनी डेली 2GB डेटा दे रही है और साथ ही अनलिमिटिड वॉयस कॉल्स बेनिफिट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा प्लान अनलिमिटिड 5G डेटा भी दे रहा है। नेटफ्लिक्स मोबाइल सब्सक्रिप्शन अगर आप अलग से खरीदते हैं तो यह 149 रुपये प्रति महीना की दर से आता है और इसमें केवल मोबाइल पर ही आप कंटेंट देख पाते हैं। (Jio Recharge Plan)

1099 रुपये वाले जियो प्रीपेड प्लान के फायदे :

  • jio का 1099 रुपये का प्रीपेड प्लान नेटफ्लिक्स मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ आता है ।
  • यह विशेष नेटफ्लिक्स योजना उपयोगकर्ताओं को 480p रिज़ॉल्यूशन में सामग्री स्ट्रीम करने की अनुमति देती है । जैसा कि नाम से पता चलता है, इस योजना को केवल एक मोबाइल डिवाइस पर ही एक्सेस किया जा
  • सकता है जिसमें एंड्रॉइड मोबाइल फोन, आईफ़ोन और टैबलेट शामिल हैं।
  • अन्य लाभों में दैनिक 2GB इंटरनेट डेटा , प्रति दिन 100 एसएमएस और भारत में किसी भी ऑपरेटर को असीमित वॉयस कॉलिंग शामिल है। Jio TV और Jio Cloud जैसे कई Jio ऐप्स भी शामिल हैं।
  • अधिक मोबाइल डेटा चाहने वाले संगत 5G फोन वाले प्रीपेड उपयोगकर्ता MyJio ऐप के माध्यम से Jio वेलकम ऑफर का विकल्प चुनकर असीमित 5G इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं।
  • यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

Jio Rs. 1499 Plan with Netflix :

Jio टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में एक नया प्लान लेकर आई है। यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है, यानी कि लगभग 3 महीने तक रीचार्ज की टेंशन से इसमें छुटकारा मिल जाता है। इस प्लान को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट या MyJio App से 1499 रुपये में एक्टिवेट करवाया जा सकता है। प्लान एक अनलिमिटिड कॉलिंग प्लान है जिसमें डेली बेसिस पर कंपनी 3GB डेटा दे रही है। लेकिन इस बार कंपनी ने एक कमाल बेनिफिट इस प्लान में पेश किया है। (Jio Recharge Plan)

1499 रुपये वाले जियो प्रीपेड प्लान के फायदे :

इस प्लान के साथ जियो Netflix सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। यानि कि मोबाइल में एंटरटेनमेंट का फुल मजा आप सकते हैं। कंपनी ने इसमें बेसिक नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन दिया है। यानि कि 252GB डेटा के साथ आप मनचाहा कंटेंट इस प्लान के तहत देख सकते हैं। इसके अलावा प्लान में रोजाना 100 SMS भी फ्री मिलते हैं। लेकिन बेनिफिट्स यहीं पर खत्म नहीं होते। (Jio Recharge Plan)

3GB डेली डेटा वाले जियो प्लान में आपको JioTV, JioCinema, JioCloud जैसी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। JioTV पर कई तरह के टीवी प्रोग्राम देख सकते हैं। प्लान आपको JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी देता है जिससे आप अपने मोबाइल पर मूवी, टीवी शो, क्रिकेट मैच आदि का मजा भी ले सकते हैं। इसके अलावा प्लान में आपको JioCloud सर्विस मिलती है जो कम इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन में काफी काम आती है। प्लान की और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। (Jio Recharge Plan)