SIM Swap Fraud: SIM Swap Scam से बचा सकती है eSIM! बचने के लिए सिम को E-sim में करें कन्वर्ट, जानिए क्या है नया फ्रॉड....
SIM Swap Fraud: eSIM can save you from SIM Swap Scam! Convert sim to E-sim to avoid it, know what is the new fraud.... SIM Swap Fraud: SIM Swap Scam से बचा सकती है eSIM! बचने के लिए सिम को E-sim में करें कन्वर्ट, जानिए क्या है नया फ्रॉड....




SIM Swap Scam:
नया भारत डेस्क : इंटरनेट के आने से चीजें एक ओर जहां आसान हुई हैं तो दूसरी ओर कई मुश्किलें भी लोगों के सामने हैं. इन्हीं में से एक डिजिटल फ्रॉड के मामलें हैं. फ्रॉड करने वाले लोग या स्कैमर्स डिजिटली लोगों का पैसा साफ कर रहे हैं. हाल फिलहाल में आपने सिम स्वैप फ्रॉड के बारे में सुना होगा जहां लोगों की सिम की जानकारी चुराकर फ्रॉड करने वाले उनका पैसा उड़ा ले जा रहे हैं. सिम स्वैप फ्रॉड से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अलर्ट रहें और अपनी सिम को ई-सिम में कन्वर्ट करवा लें. जी हां, ई-सिम आपको इन सब मामलों में बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है. (SIM Swap Fraud)
बात करें eSIM की तो इसकी अवधारणा को व्यापक तौर पर स्वीकार नहीं किया गया है, ये फिजिकल सिम की तुलना में बहुत ज्यादा सुरक्षित और लाभदायक है। हालांकि, जब बात आती है लाभ की तो ये सिर्फ सुविधा नहीं बल्कि सिम स्वैप धोखाधड़ी जैसे साइबर हमलों से सुरक्षित है। (SIM Swap Fraud)
नए सिम कार्ड एक्टिवेशन से हासिल करते हैं डिटेल्स
पिछले कुछ सालाों में सिम स्वैप धोखाधड़ी के मामलों में काफी वृद्धि हुई है। हैकर्स कई लोगों को अपना निशाना बनाने के साथ एक ही नंबर के नए सिम कार्ड के एक्टिवेशन के दौरान यूज होने वाले टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और वेरिफिकेशन का बेनिफिट उठा रहे हैं। (SIM Swap Fraud)
eSIM है सुरक्षा के मामले में सुरक्षित
eSIM को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने डिटेल्स और व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी (personally identifiable information) के साथ खुद को रजिस्ट्रार करना होगा। आप अपने eSIM अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए सुरक्षा की कई परतों को सक्षम करने के लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण जैसे फेस आईडी या फिंगरप्रिंट भी सेट कर सकते हैं। (SIM Swap Fraud)
कैसे eSIM सिम स्वैप को रोक सकता है?
अपने eSIM को बदलने के लिए पहले देख लें कि क्या आपका स्मार्टफोन eSIM को सपोर्ट करता है और क्या आपका टेलीकॉम ऑपरेटर eSIM सुविधा प्रदान करता है। आपको बता दें कि Jio, Airtel और Vodafone-Idea जैसे दूरसंचार ऑपरेटर बिना किसी अतिरिक्त लागत के ई-सिम प्रदान करता है। (SIM Swap Fraud)
क्या है सिम स्वैप फ्रॉड?
स्कैमर्स पहले एक नया सिम खरीदते हैं और फिर पुराने सिम कार्ड को खोने के बहाने किसी और के नाम पर सिम स्वैप शुरू करने के लिए और इसे सक्रिय करने के लिए फोन के कैरियर ऑपरेटर से संपर्क करते हैं। बाद में, वे उस व्यक्ति को OTP देने के लिए बरगलाते हैं। जैसे ही एक्टिवेशन पूरा हो जाने पर स्कैमर्स टारगेट व्यक्ति के फोन नंबर पर नियंत्रण पा कर लेते हैं। उसी समय से सभी कॉल और टेक्स्ट स्कैमर के स्मार्टफोन पर भेज दिए जाएंगे। (SIM Swap Fraud)