IRCTC SBI Card Offer : SBI Card कार्ड पर मिल रहा है कई शानदार बेनिफिट्स, दुर्घटना पर 50 लाख तक का कॉम्प्लीमेंटरी इंश्योरेंस, हवाई यात्रा पर 10 फीसदी की छुट, साथ ही कई और भी फायदे...
IRCTC SBI Card Offer: Many great benefits are available on SBI Card card, complimentary insurance up to 50 lakhs on accident, 10% discount on air travel, as well as many more benefits… IRCTC SBI Card Offer : SBI Card कार्ड पर मिल रहा है कई शानदार बेनिफिट्स, दुर्घटना पर 50 लाख तक का कॉम्प्लीमेंटरी इंश्योरेंस, हवाई यात्रा पर 10 फीसदी की छुट, साथ ही कई और भी फायदे...




IRCTC-SBI Credit Card Offer :
नया भारत डेस्क : अगर आप ट्रेन से ज्यादा यात्रा करते हैं तो आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इस कार्ड के जरिए आपको ट्रेन और एयर टिकट बुकिंग पर कई तरह के बेनिफिट्स मिलेंगे. इसके साथ ही इस कार्ड का यह भी फायदा है कि अगर आप मेट्रो में सफर करते हैं तो आपको अलग से मेट्रो कार्ड लेकर चलने की जरुरत नहीं है. आपका यह क्रेडिट कार्ड मेट्रो कार्ड की तरह भी काम करेगा. इतना ही नहीं इस कार्ड पर आपको लाखों रुपये के इंश्योरेंस के फायदे मिलेंगे. SBI के वेबसाइट पर जाकर भी आप इसके बेनिफिट्स चेक कर सकते हैं. (IRCTC-SBI Credit Card Offer)
मिलेंगे कई तरह के फायदे :
इसकी जानकारी IRCTC के ट्विटर अकाउंट पर दी गई है. IRCTC ने अपने बयान में कहा कि आईआरसीटीसी-एसबीआई कार्ड के प्रीमियर कार्ड (IRCTC-SBI Card Premier) लॉन्च किया गया है. इस क्रेडिट कार्ड के जरिए आप ट्रेन और हवाई यात्रा पर निश्चित डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके साथ ही ट्रेन और रेलवे यात्राओं पर इंश्योरेंस, ईंधन खरीदने पर सरचार्ज में छूट, रेलवे लाउंज में कॉम्प्लीमेंटरी प्रवेश जैसी सुविधाएं मिलती हैं. (IRCTC-SBI Credit Card Offer)
हवाई यात्रा पर मिलता है डिस्काउंट :
आईआरसीटीसी ( IRCTC) ने अपने ट्वीट में बताया कि इस क्रेडिट कार्ड से आईआरसीटीसी ऐप पर एयर टिकट बुकिंग करने पर आपको पांच प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके साथ ही 50 लाख तक का ट्रैवल इंश्योरंस दिया जा रहा है. (IRCTC-SBI Credit Card Offer)
10 लाख रुपये का कॉम्प्लीमेंटरी इंश्योरेंस :
इस कार्ड पर आपको रेल दुर्घटना होने पर 10 लाख रुपये का कॉम्प्लीमेंटरी इंश्योरेंस कवर दिया जाता है. वहीं, हवाई दुर्घटना होने पर ये कवर 50 लाख रुपये का हो जाता है. (IRCTC-SBI Credit Card Offer)
वेलकम गिफ्ट :
इस कार्ड को खरीदने पर आपको वेलकम गिफ्ट के तौर पर 1500 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाएंगे. इस कार्ड का लाभ पाने के लिए आपको अपने आईआरसीटीसी लॉगिन आईडी से लिंक करना होगा. इसके बाद आप जब भी वेबसाइट और मोबाइल ऐप से लॉगिन कर टिकट बुक करेंगे, तो आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेगा. जिसको उपयोग कर आप अपने अगले बुकिंग पर रुपये बचा सकते हैं. (IRCTC-SBI Credit Card Offer)
जानें क्या होगा फायदा :
एक वित्त वर्ष में ट्रैवल पर अगर आप 50,000 रुपये खर्च करते हैं तो आपको 2500 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे. वहीं, 1,00,000 रुपये खर्च करने पर इन रिवॉर्ड पॉइंट्स की संख्या बढ़कर 5,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स हो जाती है. (IRCTC-SBI Credit Card Offer)
रेलवे लाउंज में प्रवेश :
इस क्रेडिट कार्ड (IRCTC-SBI Credit Card Premier) पर आठ बार कॉम्प्लीमेंटरी रेलवे लाउंज में प्रवेश मिलता है. हालांकि, एक तिमाही में आप दो बार ही इसका लाभ उठा सकते हैं. (IRCTC-SBI Credit Card Offer)
आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर के चार्जेज :
- इस कार्ड की जॉइनिंग फी 1499 रुपये है.
- इस कार्ड की एनुअल फी 1499 रुपये है.
माइलस्टोन कैशबैक :
- एक साल में 50 हजार रुपये ट्रैवल खर्च करने पर 2500 रिवार्ड प्वाइंट्स मिलते हैं.
- एक साल में 1 लाख रुपये ट्रैवल खर्च करने पर 5000 रिवार्ड प्वाइंट्स मिलते हैं.
- एक साल में 2 लाख रुपये ट्रैवल खर्च करने पर एनुअल फी रिवर्स कर दी जाएगी.