Jio 399 Plan : खुशखबरी! अब सालभर मुफ्त में उठायें Netflix, Amazon Prime Video का लुफ्त, साथ ही मिलेगा ढेर सारा डेटा और Unlimited calling, यहाँ जाने कैसे...
Jio 399 Plan: Good news! Now enjoy Netflix, Amazon Prime Video for free throughout the year, as well as get a lot of data and unlimited calling, here's how to know... Jio 399 Plan : खुशखबरी! अब सालभर मुफ्त में उठायें Netflix, Amazon Prime Video का लुफ्त, साथ ही मिलेगा ढेर सारा डेटा और Unlimited calling, यहाँ जाने कैसे...




Free Netflix – Amazon Prime Video :
नया भारत डेस्क : जिओ के पोस्टपेड प्लांस की सबसे अच्छी बात यह है कि इनकी कीमत किसी अन्य कंपनी के प्लांस की तुलना में काफी कम रहती है साथ ही साथ इनमें इंडस्ट्री के बेस्ट बेनिफिट्स ऑफर किए जाते हैं. अगर आप भी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर वीडियो देखने के शौकीन हैं तो जरूर अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और नेटफ्लिक्स चलाते होंगे। वीडियो देखने के लिए जरूर आप इन दोनों ही ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन (OTT Subscription) लेते होंगे और इसके लिए आपसे भारी भरकम चार्ज (Jio ) वसूला जाता होगा। हालांकि आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिससे आप साल भर फ्री में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो का लुत्फ उठा सकते हैं। (Free Netflix – Amazon Prime Video)
इसके लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं लेना होगा। दरअसल जियो की तरफ से 399 रुपये, 599 रुपये और 799 रुपये में फ्री नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। बता दें कि यह तीनों पोस्टपेड प्लान है और इस प्लान में आप पूरे साल फ्री में प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स चला पाएंगे। (Free Netflix – Amazon Prime Video)
Jio 399 रिजार्ज प्लान :
जियो के इस प्लान में 75जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही 200GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। अगर आपका डेटा खत्म हो जाता है, तो फिर आपसे 10 रुपये प्रति जीबी डेटा चार्ज लिया जाएगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 SMS की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में एक माह के लिए नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाता है। साथ ही एक साल के लिए Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। साथ ही jio tv, jio security, jio cloud सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। (Free Netflix – Amazon Prime Video)
jio 599 रिजार्ज प्लान :
इस प्लान में कुल 100 GB डेटा दिया जा रहा है। साथ ही 200 GB डेटा रोलओवर की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा मिल रही है। इस प्लान में भी एक साल के लिए Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। साथ ही jio tv, jio security, jio cloud सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। (Free Netflix – Amazon Prime Video)
jio 799 रिजार्ज प्लान :
इस प्लान में 150GB डेटा मिलता है। साथ ही 200GB डेटा ऑफर किया जाता है। इसमें दो फैमिली मेंबर को जोड़ा जाएगा। इस प्लान में डेली 100 SMS की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। साथ ही एक साल के लिए अमेजन प्राइम वीडियो दिया जा रहा है। (Free Netflix – Amazon Prime Video)