CG- भारी बारिश अलर्ट: भारी वर्षा की चेतावनी, 4 दिनों के लिए अलर्ट जारी.....

CG Heavy rain alert, Heavy rain warning, rain alert issued for 2 days, Isolated heavy rainfall very likely over Chhattisgarh during 23rd-26th September, Chhattisgarh heavy rain alert CG Heavy rain alert, Heavy rain warning, rain alert issued for 2 days, Isolated heavy rainfall very likely over Chhattisgarh during 23rd-26th September, Chhattisgarh heavy rain alert

CG- भारी बारिश अलर्ट: भारी वर्षा की चेतावनी, 4 दिनों के लिए अलर्ट जारी.....
CG- भारी बारिश अलर्ट: भारी वर्षा की चेतावनी, 4 दिनों के लिए अलर्ट जारी.....

Chhattisgarh heavy rain alert
रायपुर।
23 से 26 सितंबर के दौरान छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 20 सितंबर से मध्य व दक्षिण छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ वज्रपात एवं हल्की से मध्यम वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है। 23 सितंबर से छत्तीसगढ़ में वर्षा की तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना है।

कल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। 23 सितंबर के आसपास पश्चिमी राजस्थान और कच्छ के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल होती जा रही हैं।

औसत समुद्र तल पर मॉनसून द्रोणिका बीकानेर, शिवपुरी, सीधी, जमशेदपुर, दीघा और वहां से दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है। 23 सितंबर 2024 के आसपास उत्तर पश्चिम और इससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दवाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 1095.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1095.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 20 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2283.6 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 570.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। 

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 589.3 मिमी, सूरजपुर में 1082.9 मिमी, बलरामपुर में 1624.0 मिमी, जशपुर में 936.3 मिमी, कोरिया में 1065.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1054.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 912.5 मिमी, बलौदाबाजार में 1133.2 मिमी, गरियाबंद में 1024.2 मिमी, महासमुंद में 863.0 मिमी, धमतरी में 979.4 मिमी, बिलासपुर में 945.0 मिमी, मुंगेली में 1050.3 मिमी, रायगढ़ में 988.9 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 630.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1145.7 मिमी, सक्ती 967.6 मिमी, कोरबा में 1332.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1134.9 मिमी, दुर्ग में 629.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 853.7 मिमी, राजनांदगांव में 1077.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1195.7 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 816.8 मिमी, बालोद में 1131.0 मिमी, बस्तर में 1225.0 मिमी, कोण्डागांव में 1116.2 मिमी, कांकेर में 1360.4 मिमी, नारायणपुर में 1337.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 1465.9 मिमी और सुकमा जिले में 1623.0 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।