IPL 2023: इस स्टेडियम के मैदान में होती है रनों की बारिश, लक्ष्य का पीछा करना है आसान, जानिए मैदान के रोचक आंकड़े...

IPL 2023: It rains runs in the field of this stadium, it is easy to chase the target, know the interesting statistics of the field… IPL 2023: इस स्टेडियम के मैदान में होती है रनों की बारिश, लक्ष्य का पीछा करना है आसान, जानिए मैदान के रोचक आंकड़े...

IPL 2023: इस स्टेडियम के मैदान में होती है रनों की बारिश, लक्ष्य का पीछा करना है आसान, जानिए मैदान के रोचक आंकड़े...
IPL 2023: इस स्टेडियम के मैदान में होती है रनों की बारिश, लक्ष्य का पीछा करना है आसान, जानिए मैदान के रोचक आंकड़े...

IPL 2023 : 

 

नया भारत डेस्क : आईपीएल 2023 में तीसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाने वाला है. दिन का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियन्स (MI) के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. ये मैदान बल्लेबाजों को खूब रास आती है. जहां खूब रनों की बारिश होती है. यह स्टेडियम आरसीबी का घरेलू मैदान है और आगामी सीजन में टीम यहां सात मैच खेलेगी. (IPL 2023)

बता दें कि, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 40 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं. यहां पहला मैच 1974 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. इस मैदान पर आईपीएल का पहला मैच 18 अप्रैल, 2008 को खेला गया था. इस मैदान पर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में अपना पहला दोहरा शतक लगाया था. (IPL 2023)

एम. चिन्नास्वामी मैदान में अबतक 81 आईपीएल मैच खेला जा चुका है. इसमें 33 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 44 मैच जीते हैं. इस मैदान पर उच्चतम स्कोर आरसीबी के नाम दर्ज है जो उसने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ पांच विकेट पर 263 बनाए थे. इस मैच में क्रिस गेल ने 175 रन की पारी खेली थी. यहां न्यूनतम स्कोर भी आरसीबी के नाम ही दर्ज है जो 82 रन है. (IPL 2023)

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, यहां स्पिनरों को मदद मिलती है. यहां लक्ष्य का पीछा करना काफी आसान होता है. टॉस जीतने वाली टीम ने यहां 54.32 प्रतिशत मैच जीते हैं. (IPL 2023)