यू-ट्यूबर्स को व्यापक पब्लिसिटी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर: वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन से लेकर रेलवे के कामकाज और मेंटेनेंस के तरीकों को लेकर प्रमोशनल वीडियो बनाने के लिए यू-ट्यूबर्स को आमंत्रण....
Invitation to YouTubers to make promotional videos from Vande Bharat Express operations to railway working and maintenance methods




बिलासपुर. स्वदेश में बनी उन्नत तकनीक से बनी वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन आज 12 दिसम्बर 2022 से बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर के मध्य किया जा रहा है। इस गाड़ी में अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। इसका परिचालन, ऑटोमेटिक गेट,सफाई, चक्के निकालने से लेकर पूरा मेंटेनेंस करने के तरीकों आदि का प्रमोशनल वीडियो यू-ट्यूबर्स के माध्यम से बनाने का निर्णय लिया गया है।
यू-ट्यूबर्स के लिए प्रमोशनल वीडियो बनाकर अपनी पब्लिसिटी प्राप्त करने के साथ ही आर्थिक लाभ प्राप्त करने का यह सुनहरा अवसर साबित होगा। इस के तहत प्रमोशनल वीडियो बनाने के लिए इच्छुक यू टुयूबर्स वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय बिलासपुर में अम्बिकेश साहू के 9752414375 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं |