जोंधरा स्थित तक्षशिला उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में चोरो का धावा स्कूल के कमरे में रखे एक लाख रुपए पर किया हाथ साफ जाँच में जुटी पुलिस पढ़े पूरी खबर




मस्तूरी//तक्षशीला उच्चतर माध्यमिक
विद्यालय जोंधरा में मंगलवार की
रात चोरों ने चोरी की घटना को
अंजाम दिया है। हर दिन की तरह
संस्थापक ऑनर पुनेश पटेल रात को
पत्नी के साथ सोने इंग्लिश स्कूल
तक्षशीला व उ.मा.वि दोनों स्कूल
एक ही बाउंड्री में संचालित होता
है। संचालक इंग्लिश स्कूल में अतिरिक्त कमरा में सोते हैं।सुबह उठने के बाद रोज की तरह उन्होंने साफ-सफाई के लिए देखा तो मेन
गेट का ताला टूटा लटका मिला।
कमरा के अंदर जाने से आलमारी
खुली हुई थी। आलमारी में देखा
गया कि 1 लाख रुपए गायब मिला।
स्कूल की उपर छत में काम चल
रहे लेबर, मिस्त्री का पेमेंट देने के
लिए रुपए रखा गया था। इसकी
शिकायत पुलिस थाना पचपेड़ी में किया गया है हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही है ! आपको बताते चले कि ग्राम जोंधरा में चोरो का आतंक लगातार जारी है कुछ दिनों पहले अर्पिता ज्वेलर्स हटरी चौक जोंधरा में शटर का ताला तोड़ कर नकली बेंटेक्स को सोना समझ कर चोर चोरी कर ले उड़े थे । हालांकि इसकी रिपोर्ट थाने में सोनार ने नहीं लिखाया था। अब देखना लाजमी होगा कि क्या पचपेड़ी पुलिस इन चोरो को पकड़ कर चोरियों को रोक पाती है या ये और आतंक मचाते है क्यों कि इन चोरो को पकड़ना पचपेड़ी पुलिस कि नाक कि सवाल है