Investment Tips : IPO दे रहा कमाई का मौका, सिर्फ 14130 रुपये निवेश कर पाए बंपर रिटर्न, इस दिन है आखिरी तारीख, जानिए डिटेल्स...
Investment Tips: IPO is giving an opportunity to earn, bumper returns by investing only Rs 14130, this day is the last date, know details... Investment Tips : IPO दे रहा कमाई का मौका, सिर्फ 14130 रुपये निवेश कर पाए बंपर रिटर्न, इस दिन है आखिरी तारीख, जानिए डिटेल्स...




Investment Tips :
पिछले कुछ समय में आईपीओ ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. अगर आप भी आने वाले हफ्ते में बाजार में पैसा लगाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अगले हफ्ते एक और कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है. इस आईपीओ में सिर्फ 14130 रुपये लगाकर आप अच्छा फायदा कमा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कौन सी कंपनी आपको कमाई का मौका दे रही है :(Investment Tips)
हर्षा इंजीनियर्स ला रही आईपीओ :
हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Harsha Engineers IPO) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) अगले हफ्ते ओपन हो रहा है. आप इस आईपीओ को सब्सक्राइब करके लिस्टिंग डे पर अच्छा फायदा कमा सकते हैं. (Investment Tips)
आइए चेक करें आईपीओ की डिटेल्स :
कब ओपन होगा आईपीओ – 14 सितंबर 2022
कब क्लोज होगा आईपीओ – 16 सितंबर 2022
कितना होगा प्राइस बैंड – 314-330 रुपये
लॉट साइज – 45
कितना करना होगा निवेश – 14130 रुपये
इश्यू साइज – 755 करोड़ (Investment Tips)
कौन हैं लीड मैनेजर्स?
आपको बता दें कंपनी के शेयर्स बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होंगे. इसके अलावा ग्रे मार्केट में प्राइस की बात करें तो हर्षा इंजीनियर्स के शेयर आईपीओ ग्रे मार्केट में तेजी पर हैं. एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. (Investment Tips)
क्या है कंपनी का प्रोफाइल?
यह अहमदाबाद स्थित कंपनी है. 1986 में राजेंद्र शाह और हरीश रंगवाला ने हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल कंपनी की स्थापना की थी. कंपनी की 99.7 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है. पिछले वित्त वर्ष को देखें तो कंपनी ने 91.94 करोड़ रुपये का प्रॉफिट के साथ कुल 1,321.48 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था.
कब हो सकती है लिस्टिंग :
कंपनी के शेयर्स का अलॉटमेंट 21 सितंबर 2022 को हो सकता है. वहीं 26 सितंबर को शेयर्स की मार्केट में लिस्टिंग हो सकती है. (Investment Tips)