CG- वर्क फ्रॉम आदेश BIG ब्रेकिंग: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... सरकारी कर्मचारियों के लिए निर्देश जारी.... Work From Home कर सकेंगें.... देखें आदेश.....

CG- वर्क फ्रॉम आदेश BIG ब्रेकिंग: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... सरकारी कर्मचारियों के लिए निर्देश जारी.... Work From Home कर सकेंगें.... देखें आदेश.....

...

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय एवं समस्त विभागाध्यक्ष कार्यालयों के संचालन ( Work From Home) के विषय में निर्देश जारी किए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड-19 के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के नियंत्रण हेतु राज्य शासन द्वारा मंत्रालय एवं समस्त विभागाध्यक्ष कार्यालयों में शासकीय कार्य संचालन हेतु कार्यवाही संपादन हेतु निर्णय लिया गया है। वर्तमान में कोरोना के फैलाव की स्थिति को देखते हुए कोविड-19 से संबंधित असुविधा होने पर भारसाधक सचिव एवं विभागाध्यक्ष अपने निवास से Work From Home से कार्य कर सकेंगे।

जिन कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं है वे कर्मचारी Work From Home कार्य कर सकेंगे। साथ ही ऐसे अधिकारी जिन्हें कोविड-19 से संबंधित ऐसी कोई असुविधा हो जिससे वे कार्यालय आने में असमर्थ हो तो वे भी Work From Home कर सकेंगें। अतएव अपने विभाग के तात्कालिक महत्व के नस्तीयों को पृथक कर लेवें, जिससे समय-सीमा के भीतर कार्यवाही किया जा सके।

सभी अधिकारी / कर्मचारी बिना पूर्वानुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे और मोबाईल के माध्यम से हमेशा संबंधित अधिकारियों से संपर्क में रहेंगे। चूंकि आवश्यकता पड़ने पर मंत्रालय / संचालनालय में भी कार्य निष्पादन हेतु बुलाया जा सकेगा। समस्त भारसाधक सचिव से अनुरोध है कि इस संबंध में अपने विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत करावें, जिससे महत्वपूर्ण कार्य बाधित न हो।