बोरवेल में गिरा मासूम : ज़िंदगी की जंग हार गया,आठ साल के मासूम बच्चे को 24 घंटे बाद निकाला गया, अस्पताल में मृत घोषित




मध्य प्रदेश: विदिशा में 60 फीट के बोरवेल में गिरे हुए 8 साल के बच्चे लोकेश अहिरवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
ज्ञात हो कि मंगलवार सुबह लटेरी तहसील के खेरखेड़ी पठार में बंदरों को देखकर 8 वर्षीय लोकेश अहिरवार भागा और खेत में खुले पड़े 60 फीट गहरे बोरवेल में जाकर गिर गया। वह लगभग 43 फुट की गहराई पर फंसा हुआ था राहत और बचाव कार्य लगातार जारी रहा। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बच्चे को बचाने के लिए चलाए जा रहे राहत और बचाव अभियान पर नजर बनाए हुए थे। अधिकारियों से भी लगातार संपर्क में थे।