INDEPENDENCE DAY 2023 : विद्यार्थियों के लिए सीएम भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा
INDEPENDENCE DAY 2023 : सीएम भूपेश बघेल की 15 घोषणाओँ में से एक इस घोषण में उन्होंने कहा है कि प्रदेश के सभी जिलों में कम से कम एक कॉलेज में पोस्ट-ग्रेजुएट कक्षाओं में




INDEPENDENCE DAY 2023 : सीएम भूपेश बघेल की 15 घोषणाओँ में से एक इस घोषण में उन्होंने कहा है कि प्रदेश के सभी जिलों में कम से कम एक कॉलेज में पोस्ट-ग्रेजुएट कक्षाओं में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय हमने लिया है। इसी क्रम में नवनिर्मित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ मुख्यालय में संचालित शासकीय लोचनप्रसाद पाण्डे महाविद्यालय सारंगढ, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही मुख्यालय में संचालित डाॅ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय पेंड्रा, जिला सक्ती मुख्यालय में संचालित क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति एवं जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चैकी में संचालित शासकीय एल.सी.एस. महाविद्यालय अंबागढ़ चैकी को स्नातकोत्तर विद्यालय का दर्जा प्रदान करने की घोषणा करता हूँ।
इसके लिये आवश्यक नवीन विषय एवं पद संरचना इन महाविद्यालयों को अति शीघ्र उपलब्ध करा दी जायेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले शिक्षा सत्र को देखते हुए हमने यह सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है जिससे बच्चे नई तकनीकी के लिए अभी से तैयार हो सकें और शिक्षा में किसी भी प्रकार की कमी ना हो।