छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के नये भवन का उदघाटन, बैंक के अध्यक्ष व बैंक के महाप्रबंधक रहे मौजूद...
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के नये भवन का उदघाटन समारोह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ |




नया भारत डेस्क रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के नये भवन का उदघाटन समारोह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बैंक के अध्यक्ष श्री आई. के. गोहिल सहित बैंक के महाप्रबंधक (परिचालन नेटवर्क - I) श्री ए.के. बेहरा, महाप्रबंधक (परिचालन नेटवर्क - II) श्री ए.के. निराला, महाप्रबंधक (प्रशासन) श्री विजय अग्रवाल, महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री अरविंद मित्तल, सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री जी.एन. मूर्ति, सहायक महाप्रबंधक (परिचालन) श्री सतीशचन्द्र कश्यप एवं मुख्य प्रबंधक (एल.सी.पी.सी.) श्री पीयूष शुक्ला उपस्थित रहे |
कार्यक्रम के प्रारंभ में क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय श्री अमरजीत सिंह खनूजा द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया | तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बैंक के माननीय अध्यक्ष श्री आई. के. गोहिल एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया | कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक श्री खनूजा द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर की उपलब्धियों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई | ज्ञात हो कि बैंक अपने स्थापना के स्वर्ण दशक समारोह को मना रहा है जिसकी समीक्षा करते हुए अध्यक्ष महोदय द्वारा अपने संबोधन में बैंक के व्यवसाय वृद्धि एवं क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के योगदान एवं भूमिका की सराहना करते हुए व्यवसाय वृद्धि पर विस्तृत चर्चा की गयी | इसके बाद महाप्रबंधक (परिचालन- I) श्री बेहरा सर द्वारा उपस्थित सेवायुक्तो को संबोधित किया गया | कार्यक्रम का संचालन श्री सुधीर शर्मा द्वारा किया गया एवं अंत में समारोह में उपस्थित आगंतुको का आभार व्यक्त वरिष्ठ प्रबंधक (व्यवसाय) श्री प्रवीण कुमार केकती द्वारा किया गया |
कार्यक्रम में रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय से वरिष्ठ प्रबंधक (परिचालन) श्री प्रवीण कुमार बॉम्बेश्वर, श्री हरविंदर सिंह, श्री अमित कुमार, श्री सुमित कुमार मल्लिक, सुश्री मधुश्री मुखर्जी, श्री उमाकांत शर्मा, श्री अनुराग गुप्ता, रवि कुमार जैन, श्रीमती निभा शर्मा, श्रीमती कुसुम धाकड़, सुश्री श्रेया शुक्ला, श्री सौरभ जैन, श्री कमलकांत यादव, श्री अम्बर गुप्ता, श्री गौरव अत्री, श्री अभिनव शुक्ला, श्री तरुण पांडे, श्री अशफाक अहमद, श्रीमती आर्तिका चंद्राकर, श्री अभिषेक मिश्रा सहित शाखाओं के सेवायुक्त उपस्थित थे |